Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Paris Olympic Opening ceremony: रोशनी से जगमगाता एफिल टॉवर, छतों पर डांस, देखिए ओपनिंग सेरेमनी की अद्भुत तस्वीरें

पेरिस ओलंपिक-2024 की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है। सीन नदी पर हुई ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ ये खेल शुरू हो चुके हैं और अब पूरे विश्व की नजरें अगले 15 दिन तक इन्हीं खेलों पर रहेंगी। लेकिन इससे पहले सभी की नजरें ओपनिंह सेरेमनी पर टिकी रह गईं। हम आपको तस्वीरों के माध्यम से इस ओपनिंग सेरेमनी की झलक दिखाएंगे।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 27 Jul 2024 09:47 AM (IST)
Hero Image
पेरिस ओलंपिक-2024 की ओलंपिक सेरेमनी के दौरान रौशनी से जगमगा उठा एफिल टॉवर

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस की सीन नदी पर हुई ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक-2024 अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुका है। पहली बार किसी ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में न होकर नदी पर हुई है इसलिए ये ऐतिहासिक रही। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि, इस कार्यक्रम में कई ऐसी चीजें रहीं जिन्हें आने वाले कई दिनों तक याद किया जाएगा।

एफिल टॉवर पर ओलंपिक रिंग्स, बेहतरीन डांस, लाइटिंग से सजी ये ओपनिंग सेरेमनी लोगों के दिल और दिमाग पर छा गई है। हम आपको तस्वीरों के जरिए इसकी झलक दिखाएंगे। 

यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: Celine Dion की वापसी से लेकर सामाजिक सुधार के संदेशों तक, जानिए ओलंपिक सेरेमनी की 5 बड़ी बातें

देखिए तस्वीरें

वो सीन नदी जिस पर आयोजित हुआ ओपनिंग सेरेमनी। तकरीबन 85 बोट्स के जरिए खिलाड़ियों को इस नदी को पार कराया गया। 

ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करतीं मशहूर सिंगर लेडी गागा

80 डांसर्स ने 1820 के समय के एक पुराने डांस फॉर्म का प्रदर्शन किया। 

Pont Notre-Dame और Paris City Hall पर 500 डांसर्स ने परफॉर्म किया। 

फ्रांस का मशहूर पॉप स्टार अया नाकामुरा ने भी किया परफॉर्म।

बोट पर सवार भारतीय दल जिसकी फ्लैग बीयरर हैं दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल।

ओपनिंग सेरेमी में कैटवॉक का भी आयोजन किया गया।

ग्रीस के भगवान Dionysus की झलक।

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान हुए शानदार डांस

शांति और सोहार्द, ओलंपिक की भावना को कायम रखने का संदेश देते हुए घोड़े पर बैठी महिला का प्रतिकात्मक पुतला जो मेटल से बना है।

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ओपनिंग सेरेमनी के दौरा भाषण देते हुए।

रौशनी से जगमगाता हुआ एफिल टॉवर और उस बने ओलंपिक रिंग्स।

मशहूर गायक सेलिने डियोन ने लंबे समय बाद वापसी की है। ओलंपिक में वह 1996 के बाद परफॉर्म कर रही थीं।

यह भी पढ़ें- Paris Olympics Opening Ceremony: रिंग ऑफ फ्लेम्स प्रज्वलित, ओलंपिक शुरुआत की आधिकारिक घोषणा; अनूठी रही ओपनिंग सेरेमनी