Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने ब्रांज मेडल पर साधा निशाना, शूटिंग में भारत को 5वां ओलंपिक पदक दिलाया; देखें पूरी लिस्ट
पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरे दिन रविवार को भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा। इसके साथ ही मनु भाकर ने इतिहास भी रच दिया। वह शूटिंग में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाली पहली महिला एथलीट बन गई हैं। साथ ही मनु ने शूटिंग में 12 साल का सूखा भी खत्म कर दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरे दिन रविवार को भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा। वह 221.7 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। उनके अलावा कोरिया की ओह ये जिन 243.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक और किम येजी ने 241.3 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
मनु भाकर ने रचा इतिहास
इसके साथ ही मनु भाकर ने इतिहास भी रच दिया। वह शूटिंग में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाली पहली महिला एथलीट बन गई हैं। साथ ही मनु ने शूटिंग में 12 साल का सूखा भी खत्म कर दिया है। इससे पहले लंदन ओलंपिक 2012 में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक अपने नाम किया था। शूटिंग में भारत ने अब तक 5 ओलंपिक पदक जीते हैं।
🇮🇳 India's first medalist at the 2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣ Paris Olympics Manu Bhakar with her much-awaited 🥉
A sight to behold for all Indians ‼️#Paris2024 #Paris #OlympicGames #Olympic2024 #OlympicGamesParis2024 pic.twitter.com/Xjx3wGuMQZ
— Khel Now (@KhelNow) July 28, 2024
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जीता था पहला पदक
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एथेंस 2004 में मेंस डबल ट्रैप में सिल्वर मेडल जीतकर शूटिंग में भारत को पहला ओलंपिक मेडल जिताया था। इसके बाद अभिनव बिंद्रा ने 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक में मेंस 10 मीटर एयर राइफल में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में भारत को शूटिंग में 2 पदक मिले थे। मेंस 10 मीटर एयर राइफल में गगन नारंग ने ब्रॉन्ज और मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में विजय कुमार ने रजत पदक पर निशाना लगाया था।शूटिंग में भारत के ओलंपिक पदक
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़, एथेंस 2004: मेंस डबल ट्रैप (सिल्वर मेडल)
- अभिनव बिंद्रा, बीजिंग 2008: मेंस 10 मीटर एयर राइफल (गोल्ड मेडल)
- गगन नारंग, लंदन 2012: मेंस 10 मीटर एयर राइफल (ब्रॉन्ज मेडल)
- विजय कुमार, लंदन 2012: मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (सिल्वर मेडल)
- मनु भाकर, पेरिस 2024: विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल (ब्रॉन्ज मेडल)