Paris Olympics 2024: स्टेडियम में नहीं नदी पर होगी ओपनिंग सेरेमनी, मेडल में लगा है एफिल टावर का ओरिजिनल लोहा; जानें ओलंपिक से जुड़ी कुछ रोचक बातें
पेरिस ओलंपिक 2024 का काउंट डाउन शुरू हो गया है। 26 जुलाई से खेलों के इस महाकुंभ की शुरुआत होगी। 33वें ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ओपनिंग सेरेमनी में महिला ध्वजवाहक होंगी। साथ ही भारतीय पुरुष दल के ध्वजवाहक की जिम्मा टेबल टेनिस खिलाड़ी ए शरत कमल निभाएंगे। इस बार ओलंपिक में 206 देशों के करीब 10000 एथलीट हिस्सा लेंगे।
ओपनिंग सेरेमनी
आमतौर पर देखा गया है कि ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में होती है। हालांकि, पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी खास होने वाली है। यह स्टेडियम के बजाए नदी पर होगी। ओपनिंग सेरेमनी सेरी नदी पर होगी।26/07/2024 - Are you ready for this?
On the River Seine, the most spectacular & accessible Opening Ceremony in Olympic history. Open to all, open to you!
Sur la Seine, la plus grande cérémonie d'ouverture des Jeux Olympiques. Ouverte à tous, ouverte à vous !#Paris2024 pic.twitter.com/5th1CEeZAe
— Paris 2024 (@Paris2024) December 13, 2021
मेडल भी है खास
प्रतीक भी है खास
मशाल, मस्कट और पिक्टोग्राम
पेरिस खेलों के लिए ओलंपिक मशाल का डिजाइन 2023 में सामने आया था। फ्रांसीसी डिजाइनर मैथ्यू लेहनूर ने मशाल विकसित की है। पेरिस ओलंपिक की मशाल तीन प्रमुख अवधारणाओं से प्रेरित थी: समानता, जल और शांति। "द फ्रीजेस" पेरिस ओलंपिक का आधिकारिक मस्कट है।पिक्टोग्राम का उपयोग मूल रूप से टोक्यो में 1964 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में किया गया था। पिक्टोग्राम का प्रारंभिक सेट 1960 से 1992 तक नही बदला गया। पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए 62 पिक्टोग्राम हैं।What do you think?!
About 11,000 torchbearers will carry these throughout the Olympic and Paralympic torch relays for Paris 2024.
(📸 @paris2024) pic.twitter.com/uniyy7jhss
— NBC Olympics & Paralympics (@NBCOlympics) July 25, 2023
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के लिए इन भारतीय एथलीट्स ने किया क्वालीफाई, देखिए सूची2024パリオリンピックのピクトグラム発表。対称性があるのと上から俯瞰した構図、あとはディテール・線画多めのクラシカルなトーンが特徴。
Paris 2024 is “reinventing the pictogram” for the Olympic and Paralympic Games https://t.co/XGFXXh14ql pic.twitter.com/xTS35oLunV
— 金 成奎 (@seikei_kin) February 10, 2023