Swapnil Kusale: शूटिंग की दुनिया का MS Dhoni! कैप्टन कूल की तरह रेलवे में था टिकट कलेक्टर; अब ओलंपिक मेडल जीतने को तैयार
पेरिस ओलंपिक-2024 में भारतीय निशानेबाजों ने काफी प्रभावित किया है। अभी तक देश को जो दो मेडल मिले हैं वो निशानेबाजों ने ही दिलाए हैं। गुरुवार को भारत को एक और मेडल मिल सकता है और ये दिला सकते हैं निशानेबाज स्वप्निल कुसाले जो एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी ही तरह हर स्थिति में शांत रहने की कोशिश करते हैं।
पीटीआई, पेरिस: भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि ऐश्वर्या प्रता सिंह तोमर चूक गए। फाइनल में पहुंचने के साथ ही कुसाले ने इतिहास रच दिया और वह इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले निशानेबाज बन गए।
कुसाले क्वालीफाइंग दौर में 590 का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे, जबकि तोमर 589 का स्कोर करके 11वें स्थान पर रहे। चीन के लियू युकून 594 स्कोर करके शीर्ष पर रहे जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का रिकॉर्ड है।
धोनी से मिली प्ररेणा
कुसाले जब गुरुवार को फाइनल में उतरेंगे तो उनकी नजरें भारत की झोली में तीसरा पदक डालने पर होंगी। स्वप्निल कुसाले महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरणा लेते हैं जो करियर की शुरुआत में उन्हीं की तरह रेलवे में टिकट कलेक्टर थे। महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कंबलवाड़ी गांव के रहने वाले 29 वर्ष के कुसाले 2012 से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेल रहे हैं लेकिन ओलंपिक पदार्पण के लिए उन्हें 12 साल इंतजार करना पड़ा। धोनी की ही तरह 'कूल' रहने वाले कुसाले ने विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान पर बनी फिल्म कई बार देखी।फाइनल में पहुंचने के बाद कुसाले ने कहा, "मैं निशानेबाजी में किसी खास खिलाड़ी से मार्गदर्शन नहीं लेता, लेकिन अन्य खेलों में धौनी मेरे पसंदीदा हैं। मेरे खेल में भी शांतचित रहने की जरूरत है और वह भी मैदान पर हमेशा शांत रहते थे। वह भी कभी टीसी थे और मैं भी हूं।"
Very happy & emotional for Swapnil Kusale today. Qualifying for Olympic Finals in 50M events is always special as this event is not amongst the strongest challenge from India. Closely worked with him during my tenure as a Chief Coach of 50M Indian Shooting Team 2022-2023. Heres a… pic.twitter.com/ke48mt1SDv
— Joydeep Karmakar OLY (@Joydeep709) July 31, 2024