Move to Jagran APP

Paris Olympics 2024: स्वप्निल कुसाले ने खराब शुरुआत के बाद कैसे की जोरदार वापसी, ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने के बाद किया खुलासा

पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन दोपहर में भारत के लिए अच्‍छी खबर सामने आई। स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा पदक दिलाया। उन्होंने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्‍ज मेडल पर निशाना साधा। मुकाबले में स्वप्निल कुसाले की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उन्होंने नीलिंग में 153.3 (पहले शॉट- 50.8 दूसरे शॉट- 50.9 तीसरे शॉट- 51.6) का स्कोर किया। ऐसे में वह छठे स्थान रहे।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 01 Aug 2024 04:37 PM (IST)
Hero Image
स्वप्निल कुसाले ने कांस्‍य पदक पर लगाया निशाना। इमेज- सोशल मीडिया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन दोपहर में भारत के लिए अच्‍छी खबर सामने आई। स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा पदक दिलाया। उन्होंने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्‍ज मेडल पर निशाना साधा। कुसाले ने 451.4 का स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहे। चीन के लियू यूकून 463.6 के स्कोर के साथ टॉप पर रहे और उन्‍होंने गोल्‍ड मेडल जीता। साथ ही यूक्रेन के सिरही कुलिश ने 461.3 के स्कोर के साथ सिल्‍वर मेडल पर कब्‍जा जमाया।

खराब शुरुआत के बाद की वापसी

मुकाबले में स्वप्निल कुसाले की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उन्होंने नीलिंग में 153.3 (पहले शॉट- 50.8, दूसरे शॉट- 50.9, तीसरे शॉट- 51.6) का स्कोर किया। ऐसे में वह छठे स्थान रहे। उन्होंने प्रोन में शानदार वापसी करते हुए 156.8 (पहले शॉट- 52.7, दूसरे शॉट- 52.2, तीसरे शॉट- 51.9) स्कोर किया।

इसके बाद उन्होंने मैच में वापसी की थी। स्टैंडिंग में उन्होंने अपने स्कोर को 422.1 पहुंचा दिया। इसके बाद वह तीसरे पायदान पर पहुंच गए थे और उन्‍होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया। पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में भारत का यह तीसरा मेडल है। इससे पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह भी मेडल पर निशाना लगा चुके हैं।

मैं थोड़ा घबराया हुआ था

अपने डेब्‍यू ओलंपिक में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने के बाद स्वप्निल कुसाले ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं थोड़ा घबराया हुआ था और मेरा दिल अभी भी तेजी से धड़क रहा है। अंततः, यह एक खेल है और मुझे भारत के लिए कांस्य पदक लाने पर गर्व है।"

मैंने सांस लेने पर फोकस किया

खराब शुरुआत के बाद वापसी को लेकर स्वप्निल कुसाले ने कहा,"हर बार जब मुझे शॉट बदलना पड़ा, मैंने सांस लेने पर फोकस किया। मेरे पास कुछ की वर्ड हैं; मैं उन्हें दोहरा रहा था और शूटिंग कर रहा था। मैं स्कोर या किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहा था, बस अपनी सांस लेने के बारे में सोच रहा था और कई सालों से जो अभ्यास कर रहा था उस पर कायम था।"

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: 7 महीने की प्रेग्नेंट एथलीट का कमाल, ओलंपिक में दिखाया दम; भावुक कर देगी नाडा हाफेज की कहानी

मेडल जीतने के बाद कैसा लगा रहा है, "इस सवाल के जवाब में स्वप्निल कुसाले ने कहा, मुझे यकीन नहीं है कि जब पदक मेरे हाथों में होगा तो मैं अलग महसूस करूंगा। मैं निश्चित रूप से अंदर कुछ महसूस करता हूं, लेकिन मैं बस जमीन से जुड़े रहने का आदी हूं।"

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने किया निराश, वू यू के खिलाफ 5-0 से मिली हार