Paris Olympics 2024: तैराकी में भारतीय चुनौती खत्म; श्रीहरि, धिनिधि सेमीफाइनल में पहुंचने से चूके
Paris Olympics 2024 swimming पेरिस ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में भारत की चुनौती रविवार को समाप्त हो गई। श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु अपने अपने वर्ग के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। नटराज 55.01 सेकेंड के समय के साथ 100 मीटर बैकस्ट्रोक में अपनी हीट में संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे थे। ओवरऑल तालिका में वह 33वें स्थान पर रहे।
पीटीआई, नांटेरे : पेरिस ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में भारत की चुनौती रविवार को समाप्त हो गई। श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु अपने अपने वर्ग के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। नटराज 55.01 सेकेंड के समय के साथ 100 मीटर बैकस्ट्रोक में अपनी हीट में संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे थे। ओवरऑल तालिका में वह 33वें स्थान पर रहे। शीर्ष 16 तैराक ही सेमीफाइनल में पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: यह बहुत मायने रखता है... मनु भाकर ने मेडल जीतने के बाद PM मोदी से कही 'मन की बात'
नटराज का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.77 सेकेंड का है। पहली बार ओलंपिक में उतरीं भारतीय दल की सबसे युवा सदस्य 14 वर्ष की देसिंघु 200 मीटर महिला फ्रीस्टाइल हीट में अव्वल रहीं। पहली हीट में उन्होंने 2 : 06.96 का समय निकाला, लेकिन 30 प्रतियोगियों में वह 23वें स्थान पर रहीं।