Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने फ्रांस सरकार के सामने लगाई गुहार, भाई के वीजा के लिए मांगी मदद, जानिए पूरा मामला
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक-2024 में पदक की बड़ी दावेदार हैं लेकिन पेरिस में अपना मुकाबला खेलने से पहले विनेश ने भारत में मौजूद फ्रांस के दूतावास और केंद्र सरकार में खेल मंत्री मनसुख मांडविया से अपील करते हुए अपने भाई की वीजा एप्लीकेशन को क्लीयर करने की अपील की है। उनके भाई की एक अपील पहले ही खारिज की जा चुकी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के लिए तैयार हैं। विनेश से सभी को मेडल की उम्मीद है लेकिन इसी बीच विनेश ने फ्रांस की सरकार के सामने गुहार लगाई है। उन्होंने भारत में मौजूद फ्रांस के दूतावास से अपील करते हुए वह कहा है कि वह उनके भाई को वीजा दे दें ताकि वह विनेश के मैचों के समय पेरिस में मौजूद रह सके।
विनेश इस बार मेडल की प्रबल दावेदार हैं। वह चाहती हैं कि खेलों के महाकुंभ में उनका परिवार उनके साथ रहे और उन्हें खेलता हुए देखे, लेकिन उनके भाई की वीजा की अपील को फ्रांस के दूतावास ने रद्द कर दिया है।
खेल मंत्री को किया टैग
विनेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए खेल मंत्री मनसुख मांडविया और फ्रांस के दूतावास से अपने भाई को वीजा देने की अपील की है। विनेश ने लिखा, "मैं भारत में मौजूद फ्रांस के दूतावास से अपील करती हूं कि वह मेरे भाई को वीजा दे दें। मेरे भाई ने वीजा के लिए अपील की थी लेकिन उसे रद्द कर दिया गया। उसने कल दूसरी बार अपील की है। मेरे परिवार का ये जीवनभर का सपना है कि वह मुझे ओलंपिक में खेलते हुए देखें। मनसुख मांडविया आपकी मदद की जरूरत है।"Requesting @FranceinIndia to please grant a visa to my brother. He has submitted his second application on yesterday after his first visa application was rejected. It has been a lifelong dream to have my family watch me play at the Olympics. Need your help @mansukhmandviya sir 🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) July 30, 2024
विनेश का तीसरा ओलंपिक
ये विनेश का तीसरा ओलंपिक होगा। इससे पहले वह रियो ओलंपिक-2016 में हिस्सा चुकी हैं। तब विनेश को पैर में बहुत गंभीर चोट लग गई थी। मैच के दौरान उनका पैर बुरी तरह से मुड़ गया था जिसके बाद विनेश लंबे समय तक कुश्ती से दूर रहीं थीं। वापसी करने के बाद उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। विश्व चैंपियनशिप तक में विनेश ने मेडल जीता था। इसी कारण टोक्यो ओलंपिक-2020 में उनसे पदक की उम्मीद जगी थीं, लेकिन इस बार विनेश उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई थीं।