Vinesh Phogat Medal Decision: इस दिन होगा विनेश फोगाट की किस्मत का फैसला, CAS ने किया एलान
विनेश फोगाट ने दमदार खेल दिखाते हुए पेरिस ओलंपिक-2024 के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह खिताबी मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद विनेश ने सीएएस ने अपील की थी जिसमें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल की अपील की थी। इस पर सुनवाई हो गई है और फैसला 13 अगस्त को आएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक-2024 में सिल्वर मेडल मिलेगा या वह खाली हाथ लौटेंगी, इस बात पर फैसला 13 अगस्त को सामने आएगा। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स ने शनिवार को इस बात का एलान किया। विनेश 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद विनेश ने सीएएस में अपील की थी कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। समाचार एजेंसी पीटीआई ने आईओए के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।
विनेश ने इस मामले के बाद कुश्ती को संन्यास ले लिया था। सीएएस ने कहा था कि वो पेरिस ओलंपिक के खत्म होने से पहले इस मामले पर फैसला दे देगा। सीएएस ने अब 13 अगस्त को फैसला सुनाने की बात कही है। इसी के साथ विनेश और पूरे देश की मेडल की उम्मीदें अभी जिंदा हैं। 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक खेलों की क्लोजिंग सेरेमनी है।
विनेश ने की जमकर मेहनत
विनेश फाइनल में पहुंचने के बाद अपनी वेट कैटेगरी से दो किलो ज्यादा थीं। फाइनल मुकाबले से पहले विनेश ने वजन कम करने के लिए काफी मेहनत की। काफी मेहनत के बाद भी विनेश 100 ग्राम वजन कम करने से रह गई थीं। इसी कारण वह डिसक्वालिफाई कर दी गईं थीं। विनेश पर आए इस फैसले से सभी निराश थे। अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बॉग ने तो नियमों में बदलाव करते हुए विनेश को सिल्वर देने की मांग की थी। इसी के लेकर विनेश सीएएस पहुंची थीं जहां हरीश साल्वे ने उनकी पैरवी की थी।IOA says CAS decision on Vinesh Phogat's appeal against Olympic disqualification to come on August 13, not August 11 as it stated earlier
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2024
फैसला आने पर मिलेगी खुशी
इस बीच विनेश के ताऊ और कोच महावीर फोगाट ने कहा है कि वह तीन दिन से इंतजार कर रहे हैं लेकिन फैसला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि फैसला आने पर ही उन्हें खुशी मिलेगी।#WATCH | Vinesh Phogat's uncle Mahavir Phogat says, "It has been three days since we have been waiting...Whenever the decision is out we will be happy..." https://t.co/oTvIavVBkU pic.twitter.com/Z4e9xl11U1
— ANI (@ANI) August 10, 2024