Paris Olympics 2024: मनु भाकर तीसरे मेडल से एक जीत दूर; जानें कब, कहां और कैसे देखें फाइनल मुकाबला
पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज पर निशाना लगाया। इसके साथ ही वह एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। अब मनु ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज पर निशाना लगाया। इसके साथ ही वह एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।
अब मनु ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में वह मेडल की हैट्रिक लगाने वाली हैं। आइए जानते हैं कि मनु भाकर का अगला मुकाबला कब होगा। साथ ही फैंस इसका लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं।
🇮🇳 𝗔𝗻𝗼𝘁𝗵𝗲𝗿 𝗳𝗶𝗻𝗮𝗹 𝗳𝗼𝗿 𝗠𝗮𝗻𝘂! Terrific performance from Manu Bhaker once again to book her spot in yet another final. Can she go on to win a third medal at #Paris2024?
🔫 Manu Bhaker finished at 2 with a score of 590-24x.
😓 Esha Singh unfortunately missed out… pic.twitter.com/qCUUNZhpgh
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 2, 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में मनु भाकर को एक्शन में कैसे देख सकते हैं?
पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल स्पर्धा का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर होगा।पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल स्पर्धा में मनु भाकर के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल स्पर्धा जियो सिनेमा वेबसाइट और ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने ब्रांज मेडल पर साधा निशाना, शूटिंग में भारत को 5वां ओलंपिक पदक दिलाया; देखें पूरी लिस्ट
पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल स्पर्धा में मनु भाकर का मैच कितने बजे शुरू होगा?
पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल स्पर्धा में मनु भाकर का मैच 3 अगस्त, रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मनु भाकर ओलंपिक्स में इतिहास रचने को बेताब! मेडल की हैट्रिक लगाने का गोल्डन चांस