Move to Jagran APP

Paris Paralympics 2024: अवनि लेखरा से लेकर सिद्धार्थ बाबू तक, चौथे दिन एक्‍शन में नजर आएंगे ये एथलीट

Paris Paralympics 2024 Day 4 Schedule पेरिस पैरालंपिक के चौथे दिन रविवार को भारतीय एथलीट की कोशिश पदक में इजाफा करने की होगी। इवेंट में अब तक भारत के खाते में 5 मेडल आ चुके हैं। 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्‍ड मेडल जीतने वालीं स्टार निशानेबाज अवनी लेखारा को एक बार फिर एक्‍शन में नजर आने वाली हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 01 Sep 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
मेडल पर होगी अवनि लेखरा की नजर। इमेज- सोशल मीडिया
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पेरिस पैरालंपिक के चौथे दिन रविवार को भारतीय एथलीट की कोशिश पदक में इजाफा करने की होगी। इवेंट में अब तक भारत के खाते में 5 मेडल आ चुके हैं। 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्‍ड मेडल जीतने वालीं स्टार निशानेबाज अवनी लेखारा को एक बार फिर एक्‍शन में नजर आने वाली हैं। वह मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 में सिद्धार्थ बाबू के साथ प्रतिस्पर्धा सिद्धार्थ करेंगी। आएइ चौथे दिन भारत के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं।

पैरा शूटिंग

दोपहर 1 बजे: अवनि लेखरा, सिद्धार्थ बाबू- मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालीफिकेशन

पैरा एथलेटिक्स

दोपहर 1:39 बजे: रक्षिता राजू- महिलाओं की 1500 मीटर- टी11 राउंड 1 - हीट 3

पैरा रोइंग

दोपहर 2 बजे: अनीता/नारायण कोंगनापल्ले- पीआर3 मिक्स्ड डबल स्कल्स फ़ाइनल

पैरा शूटिंग

दोपहर 3 बजे: श्रीहर्ष देवराड्डी रामकृष्ण- मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 क्वालीफिकेशन

पैरा एथलेटिक्स

दोपहर 3:12 बजे: रवि रोंगाली- पुरुष शॉट पुट F40 फ़ाइनल

पैरा शूटिंग

शाम 4:30 बजे: अवनि लेखरा, सिद्धार्थ बाबू- मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 फ़ाइनल

पैरा शूटिंग

शाम 6:30 बजे: श्रीहर्ष देवराड्डी रामकृष्ण- मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 फ़ाइनल में

पैरा तीरंदाजी

शाम 7:17 बजे: राकेश कुमार बनाम केन स्वागुमिलांग- मेंस व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशन

पैरा बैडमिंटन

रात 8:10 बजे: नितेश कुमार बनाम डाइसुके फुजिहारा (जापान)- मेंस एकल SL3 सेमीफ़ाइनल

सुहास लालिनाकेरे यथिराज बनाम सुकांत कदम- पुरुष एकल एसएल4 सेमीफ़ाइनल में

पैरा टेबल टेनिस

रात 9:15 बजे: भाविनाबेन पटेल बनाम मार्था वेर्डिन (मेक्सिको) महिला एकल WS4 राउंड ऑफ 16

ये भी पढ़ें: Avani Lekhara: 11 साल की उम्र में एक्सीडेंट ने तोड़ा जज बनने का सपना; संघर्षों को झेलकर ऐसे स्टार बनीं 'गोल्डन गर्ल' अवनि

पैरा एथलेटिक्स

रात 10:40 बजे: निशाद कुमार, राम पाल- पुरुषों की ऊंची कूद - टी47 फाइनल

रात 11:27 बजे: प्रीति पाल- महिला 200 मीटर - टी35 फाइनल

पैरा टेबल टेनिस

रात 12:15 बजे: सोनलबेन पटेल बनाम एंडेला मुज़िनिक विन्सेटिक (क्रोएशिया) महिला एकल WS3 राउंड ऑफ़ 16

ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: रुबीना फ्रांसिस ने रचा इतिहास, ब्रॉन्‍ज पर लगाया निशाना; भारत की झोली में आया 5वां मेडल