Paris Paralympics 2024, Day 5 schedule: भारत के दो मेडल पक्के, बैडमिंटन में होगा कमाल, जानिए टीम इंडिया का आज का शेड्यूल
पेरिस पैरालंपिक-2024 में भारत की झोली में अभी तक कुल सात मेडल आ चुके हैं। आज का दिन भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि देश के कई खिलाड़ी मेडल मैच खेलेंगे। खेलों का पांचवें दिन देश की झोली में दो मेडल आना तय है और ये मेडल बैडमिंटन में आएंगे। बाकी भालाफेंक में सुमित अंतिल से देश को काफी उम्मीदें हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक्स में आज का दिन बेहद खास होने वाला है। कई भारतीय खिलाड़ी पांचवें दिन मेडल मैचों में हिस्सा लेंगे जिसमे से कई लोगों के मेडल पक्के नजर आ रहे हैं। टोक्यो में गोल्ड मेडल जीतने वाले भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल भी आज चुनौती पेश करेंगे।
बैडमिंटन में भारत के दो मेडल पक्के हैं। गोल्ड मेडल मैच में नितेश कुमार और सुहस यतिराज आज कोर्ट पर उतरेंगे। ये दोनों हारते भी हैं तो सिल्वर मेडल के साथ लौटेंगे। वहीं बैडमिंटन में मिक्स्ड टीम मैच में सिवाराजन और नित्या की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेगी। ये जोड़ी जीत गई तो भारत की झोली में एक और मेडल आ जाएगा।
भारत का आज का शेड्यूल
निशानेबाजी:मिश्रित 25 मीटर पिस्टल SH1 (क्वालिफिकेशन प्रिसिजन): (निहाल सिंह और आमिर अहमद भट) -- 12.30 बजेमिश्रित 25 मीटर पिस्टल SH1 (क्वालिफिकेशन रैपिड): (निहाल सिंह और आमिर अहमद भट) -- 4.30 बजे
मिश्रित 25 मीटर SH1 पिस्टल (फाइनल): 8.15 बजे (अगर क्वालिफ़ाई हो)एथलेटिक्स:पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 (फाइनल): योगेश कथुनिया -- 1.35 बजेपुरुषों की भाला फेंक F64 (फाइनल): संदीप संजय सरगर, सुमित अंतिल, संदीप -- 10.30 बजेमहिलाओं की डिस्कस थ्रो F53 (फाइनल): कंचन लखानी -- 10.34 बजेमहिलाओं की 400 मीटर T20 (राउंड 1): दीप्ति जीवनजी -- 11.34 बजे दोपहरतीरंदाजी:मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन (क्वार्टर फाइनल): 8.40 बजे
बैडमिंटन:मिश्रित युगल SH6 (कांस्य पदक मैच): शिवराजन सोलाईमलाई/निथ्या सुमाथी सिवन बनाम सुभान/मार्लिना (इंडोनेशिया) -- दोपहर 1.40 बजे से पहले नहींपुरुष एकल SL3 (स्वर्ण पदक मैच): नितेश कुमार बनाम बेथेल डैनियल (ग्रेट ब्रिटेन) -- दोपहर 3.30 बजे। पुरुष एकल SL4 (स्वर्ण पदक मैच): सुहास लालिनाकेरे यतिराज बनाम लुकास माजुर (फ्रांस) - रात 9.40 बजेपुरुष एकल SL4 (कांस्य पदक मैच): सुकांत कदम बनाम फ्रेडी सेतियावान (इंडोनेशिया) - रात 9.45 बजे।#ParisParalympics2024 Day 5⃣
A day packed with medal🎖️ matches for #TeamIndia🇮🇳 at the #Paralympics as the contingent looks to end their #Badminton🏸 journey on a high!
World record holder Deepthi Jeevanji is also in action in the 400 m T20!#Cheer4Bharat and watch Day 5⃣ on… pic.twitter.com/5MrZ004MYG
— SAI Media (@Media_SAI) September 1, 2024