Paris Paralympics 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में मचेगी धूम, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव
पेरिस पैरालंपिक-2024 का समापन करीब है। भारत ने इन खेलों में दमदार खेल दिखाया है और अपना अब तक का बेस्ट प्रदर्शन किया है। दो सप्ताह के बाद अब इन खेलों की आग ठंडी पड़ जाएगी। भारत ने इस बार टोक्यो पैरालंपिक की मेडल संख्या को पीछे छोड़ा है और 29 मेडल अपने नाम किए हैं जो पिछली बार से 10 मेडल ज्यादा हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दो सप्ताह के बाद पेरिस पैरालंपिक-2024 का समापन आज है। दुनिया भर के खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया और मेडल जीते। भारत ने इन खेलों में अपना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। टोक्यो पैरालंपिक-2020 में भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे। लेकिन पेरिस में भारतीय खिलाड़ियों ने इससे आगे का सफर तय किया। भारत ने इस बार कुल 29 मेडल जीते जिसमें सात गोल्ड, नौ सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
आखिरी दिन पूजा ओझा से मेडल की उम्मीद थी लेकिन वह कायक के महिला सिंगल 200 मीटर केएल1 में चौथे स्थान पर रहकर फाइनल में नहीं जा सकीं। इसी के साथ भारत का इन खेलों में सफर खत्म हो गया। आज ही इन खेलों की क्लोजिंग सेरेमनी भी होनी है। जानिए इस बारे में पूरी जानकारी।यह भी पढ़ें- Paris Paralympics 2024: सिमरन ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल, कोच से मिलने के बाद बदली जिंदगी
पेरिस पैरालंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग
पेरिस पैरालंपिक-2024 की क्लोजिंग सेरेमनी कब होगी?पेरिस पैरालंपिक-2024 की क्लोजिंग सेरेमनी 8 सितंबर को होगी।
कितने बजे होगी पेरिस पैरालंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी?पेरिस पैरालंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी भारत के समयानुसार रात 11:30 बजे होगी।कहां देख सकते हैं पेरिस पैरालंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी?
पेरिस पैरालंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी को डीडी स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स 18 पर देखा जा सकता है।कहां देख सकते हैं पेरिस पैरालंपिक क्लोजिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंगइन खेलों की क्लोजिंग सैरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है।यह भी पढ़ें- Paris Paralympics 2024: कुश्ती छोड़कर थामा भाला, पिता की मौत ने नवदीप को तोड़ा, हिम्मत जुटा पेरिस में रचा इतिहास