Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Paralympics Medal Tally 2024: मेडल टैली में भारत ने लगाई लंबी छलांग, 27 पदक के साथ इस पायदान पर पहुंचा

पेरिस पैरालंपिक 2024 में शुक्रवार देर रात होकातो सेमा ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्‍जा जमाया। उन्‍होंने मेंस शॉटपुट एफ5 स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया। वह पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले नागालैंड के पहले एथलीट हैं। यह पेरिस पैरालंपिक में भारत का 27वां मेडल है। इसके साथ ही भारत मेडल टैली में 18वें स्‍थान पर पहुंच गया है। पैरालंपिक में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 07 Sep 2024 04:03 PM (IST)
Hero Image
भारत के खाते में अब तक आए 27 मेडल। इमेज- SAI

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पेरिस पैरालंपिक 2024 में शुक्रवार देर रात होकातो सेमा ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्‍जा जमाया। उन्‍होंने मेंस शॉटपुट एफ5 स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया। वह पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले नागालैंड के पहले एथलीट हैं।

यह पेरिस पैरालंपिक में भारत का 27वां मेडल है। इसके साथ ही भारत मेडल टैली में 18वें स्‍थान पर पहुंच गया है। भारत के खाते में अब तक 6 गोल्‍ड मेडल, 9 सिल्‍वर मेडल और 12 ब्रॉन्‍ज मेडल आ चुके हैं। पैरालंपिक में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। इससे टोक्‍यो पैरालंपिक में भारत ने 19 मेडल जीते थे।

नंबर देश गोल्‍ड सिल्‍वर ब्रॉन्‍ज कुल
1 चीन 83 64 44 191
2 ग्रेट ब्रिटेन 44 35 24 103
3 अमेरिका 31 37 21 89
4 नीदरलैंड 25 14 10 49
18 भारत 6 9 12 27

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के गोल्‍ड मेडल

  • गोल्‍ड मेडल: अवनि लेखरा - R2 विमंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (पैरा शूटिंग)
  • गोल्‍ड मेडल: नितेश कुमार - मेंस सिंगल्‍स SL3 (पैरा बैडमिंटन)
  • गोल्‍ड मेडल: सुमित अंतिल- भाला फेंक F64 (एथलेटिक्‍स)
  • गोल्‍ड मेडल: हरविंदर सिंह- पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन (तीरंदाजी)
  • गोल्‍ड मेडल: धरमबीर- पुरुष क्लब थ्रो F51 (एथलेटिक्‍स)
  • गोल्‍ड मेडल: प्रवीण कुमार- पुरुष ऊंची कूद टी64 (एथलेटिक्‍स)

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के सिल्‍वर मेडल

  • सिल्‍वर मेडल: मनीष नरवाल - P1 मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (पैरा शूटिंग)
  • सिल्‍वर मेडल: निशाद कुमार - मेंस ऊंची कूद T47 (पैरा एथलेटिक्स)
  • सिल्‍वर मेडल: योगेश कथूनिया - मेंस डिस्कस थ्रो F56 (पैरा एथलेटिक्स)
  • सिल्‍वर मेडल: थुलासिमथी मुरुगेसन - विमंस सिंगल्‍स SU5 (पैरा बैडमिंटन)
  • सिल्‍वर मेडल: सुहास यतिराज- पुरुष एकल एसएल4 (बैडमिंटन)
  • सिल्‍वर मेडल: शरद कुमार- पुरुष ऊंची कूद टी63 (एथलेटिक्‍स)
  • सिल्‍वर मेडल: अजीत सिंह- पुरुष भाला फेंक F46 (एथलेटिक्‍स)
  • सिल्‍वर मेडल: सचिन खिलारी- पुरुष शॉट पुट F46 (एथलेटिक्‍स)
  • सिल्‍वर मेडल: प्रणव सूरमा- पुरुष क्लब थ्रो F51 (एथलेटिक्‍स)

ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: भारत की झोली में आया 26वां मेडल, ऊंची कूद में प्रवीण कुमार ने जीता सोना

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के ब्रॉन्‍ज मेडल

  • ब्रॉन्‍ज मेडल: मोना अग्रवाल - R2 विमंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (पैरा शूटिंग)
  • ब्रॉन्‍ज मेडल: प्रीति पाल - विमंस 100 मीटर T35 (पैरा एथलेटिक्स)
  • ब्रॉन्‍ज मेडल: रूबीना फ्रांसिस - P2 विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (पैरा शूटिंग)
  • ब्रॉन्‍ज मेडल: प्रीति पाल - विमंस 200 मीटर T35 (पैरा एथलेटिक्स)
  • ब्रॉन्‍ज मेडल: मनीषा रामदास - विमंस सिंगल्‍स SU5 (पैरा बैडमिंटन)
  • ब्रॉन्‍ज मेडल: राकेश कुमार/शीतल देवी- मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन (तीरंदाजी)
  • ब्रॉन्‍ज मेडल: नित्या श्री सिवान- महिला एकल एसएच6 (बैडमिंटन)
  • ब्रॉन्‍ज मेडल: दीप्ति जीवनजी- महिला 400 मीटर टी20 (एथलेटिक्‍स)
  • ब्रॉन्‍ज मेडल: मरियप्पन थंगावेलु- पुरुषों की ऊंची कूद टी63 (एथलेटिक्‍स)
  • ब्रॉन्‍ज मेडल: सुंदर सिंह गुर्जर- पुरुष भाला फेंक F46 (एथलेटिक्‍स)
  • ब्रॉन्‍ज मेडल: कपिल परमार- मेंस -60 किग्रा जे1 (जूडो)
  • ब्रॉन्‍ज मेडल: होकातो सेमा- पुरुष शॉट पुट F57 (एथलेटिक्‍स)

ये भी पढ़ें: Paria Paralympics 2024: कौन हैं Hokato Sema? नागालैंड के एथलीट ने शॉट पुट में जीता ब्रॉन्‍ज मेडल