Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Highlights: ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू हुआ पैरालंंपिक, सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव ने तिरंगा थामकर की परेड
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Highlights: पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज, 28 अगस्त से श्रीगणेश हो गया है। पेरिस पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड और चैंप्स-एलिसीज में आयोजित हो रही है। 11 दिनों तक चलने वाले पेरिस पैरालंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज, 28 अगस्त से श्रीगणेश हो गया है। पेरिस पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड और चैंप्स-एलिसीज में आयोजित हुई। 11 दिनों तक चलने वाले पेरिस पैरालंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है। भारत के 84 एथलीट 12 खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। इतना ही नहीं इवेंट में 22 खेलों में करीब 4,400 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
ओपनिंग सेरेमनी में सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव ने तिरंगा थामा। पैरालंपिक ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल परेड के लिए आया तो सभी भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव के अलावा अन्य भारतीय एथलीट ने भी हाथों में तिरंगा थाम रखा था। मेल एथलीट जहां सफेट कुर्ता-पैजामा पहने थे, वहीं महिला एथलीट ने सफेद साड़ी पहन रखी थी। भारतीय एथलीट नाचते हुए आगे बढ़े।
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय एथलीट को बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 140 करोड़ भारतीय पेरिस में हमारे दल को शुभकामनाएं देते हैं। प्रत्येक एथलीट का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हर कोई अपनी सफलता के लिए प्रयासरत है।
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Live: खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी बधाई
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक्स पर लिखा, पैरालंपिक शुरू हो गया है। हम अपने अविश्वसनीय भारतीय दल से आश्चर्यचकित हैं! प्रत्येक एथलीट की यात्रा विजय और साहस की कहानी है। जैसे ही वे दुनिया पर कब्ज़ा करते हैं, आइए उन्हें गर्व और उत्साह के साथ खुश करें, क्योंकि उनका लक्ष्य इतिहास बनाना है।
Paralympics have begun, & we are in awe of our incredible Indian contingent!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 28, 2024
Each athlete’s journey is a story of triumph & courage. As they take on the world, let’s cheer them with pride & excitement, as they aim to make history.
Best of luck#Paralympics2024 #Cheer4Bharat pic.twitter.com/ZJEFfTVjD9
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Live: वीडियो में देखें भारतीय दल
The dreams and aspirations of a billion Indians shone through these smiles! 🇮🇳
— JioCinema (@JioCinema) August 28, 2024
The Indian contingent made a grand entrance at the opening ceremony of the #ParalympicGamesParis2024! 😍✨https://t.co/3h7IJ05kfl#ParalympicsOnJioCinema #Paralympics #JioCinemaSports pic.twitter.com/4zwzKdXKrB
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Live: भारतीय दल परेड के लिए आया
पैरालंपिक उद्घाटन समारोह में भारतीय दल परेड के लिए आया। सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव भारतीय ध्वजवाहक हैं। इसके अलावा अन्य एथलीट ने हाथों में तिरंगा थाम रखा है। पुरुष एथलीट जहां सफेट कुर्ता-पैजामा पहने हैं, वहीं महिला एथलीट ने सफेद साड़ी पहन रखी है। भारतीय एथलीट नाचते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
First pic!
— India_AllSports (@India_AllSports) August 28, 2024
Our contingent at the Paralympics Opening ceremony ❤️ #Paralympics2024 #Paris2024 pic.twitter.com/YsXYBcTyjz
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Live: अफगानिस्तान ने की शुरुआत
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का दल सबसे पहले परेड के लिए आया। पेरिस पैरालंपिक के आयोजकों का कहना है कि 2.8 मिलियन टिकटों में से 2 मिलियन से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं।
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Live: परेश शुरू
168 प्रतिनिधिमंडल प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में परेड शुरू कर रहे हैं। एथलीट अपने-अपने देश का झंडा थामकर आगे बढ़ रहे हैं। तालियां बजाकर उनका स्वागत किया जा रहा है।
Définition de commencer en beauté ! ✨ #Paris2024 pic.twitter.com/x4mSYjofvd
— Paris 2024 (@Paris2024) August 28, 2024
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Live: कुछ ऐसे हुआ स्वागत
कनाडाई पियानोवादक ने 140 डांसर और कलाकारों के साथ कल्चरल पार्टी की शुरुआत की। थियो क्यूरिन अपनी टैक्सी से प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड पहुंचे। कई कलाकारों ने फ्रांसीसी पैरा-तैराक का स्वागत किया।
Théo Curin libère la mascotte qui est en lui et crée le Taxi Phryges ! 🚕
— Paris 2024 (@Paris2024) August 28, 2024
-
Théo Curin unleashes his inner mascot and creates the Phrygian Taxi! 🚕#Paris2024 pic.twitter.com/8qrRCxFlVW
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Live: ओपनिंग सेरेमनी शुरू
पेरिस पैरालंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो गई है। एडिथ पियाफ के गाने की गूंज के साथ फ्रांसीसी थियो क्यूरिन ने एथलीट का स्वागत किया।
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Live: सुमित अंतिल से पदक की उम्मीद
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने वाले सुमित अंतिल इस बार भी अपने खिताब को बरकरार रखना चाहेंगे। देश को भी उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है।
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Live: पीएम मोदी ने दी बधाई
140 करोड़ भारतीय पेरिस में हमारे दल को शुभकामनाएं देते हैं। प्रत्येक एथलीट का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हर कोई अपनी सफलता के लिए प्रयासरत है।
140 crore Indians wish our contingent at the Paris #Paralympics 2024 the very best.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2024
The courage and determination of every athlete are a source of inspiration for the entire nation.
Everyone is rooting for their success. #Cheer4Bharat
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Live: 19 मेडल जीते थे
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में 54 खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। तब भारत ने 19 मेडल जीते थे। इस दौरान भारत ने 5 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Live: 84 एथलीट्स हिस्सा ले रहे
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के 84 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। ये एथलीट पैरा तीरंदाजी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा कैनो, पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा रोइंग, पैरा शूटिंग, पैरा स्विमिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो समेत 12 इवेंट में भाग ले रहे हैं।
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony Live: ओपनिंग सेरेमनी
पेरिस पैरालंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी की कवरेज में आपका स्वागत है। ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही पेरिस पैरालंपिक 2024 का शुभारंभ हो जाएगा। इस इवेंट में भारत के 84 एथलीट पदक के लिए जोर लगाएंगे।