Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony: सुमित-भाग्यश्री ने लहराया तिरंगा, ग्रैंड तरीके से हुई पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी
Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony पेरिस पैरालंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी ग्रैंड तरीके से 28 अगस्त को हुई जिसमें भारतीय एथलीट सफेद रंग और तिरंगे के पैटर्न में सजे हुई पौशाक पहने नजर आए। ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव रहे। दोनों ने तिरंगे को कहराते हुए एंट्री की और उनके साथ पूरा भारतीय दल रहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Paris Paralympics 2024 Opening Ceremony: पेरिस पेरालंपिका 2024 खेलों की शुरुआत 28 अगस्त से हो चुकी है, जिसमें भारत की 84 सदस्यीय टीम हिस्सा लेने उतरी है। यह अब तक का भारत का पेरिस पैरालंपिक में सबसे बड़ा दल है, जो 12 खेलों में हिस्सा लेगा।
28 अगस्त को पेरिस पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी ग्रैंड तरीके से हुई। ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव रहे। दोनों ने तिरंगे को कहराते हुए एंट्री की और उनके साथ पूरा भारतीय दल रहा। ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड (पेरिस का सबसे बड़ा स्क्वॉयर) और चैंप्स-एलिसीस जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर हुई।
भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ Paris Paralympics 2024 का आगाज
दरअसल, 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में भारत के 54 खिलाड़ियों ने 9 खेलों में हिस्सा लिया था। उस दौरान भारत की झोली में कुल 19 मेडल (पांच स्वर्ण, आठ रजत, 6 कांस्य पदक) आए थे, जो कि उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ऐसे में पेरिस पैरालंपिक 2024 में हर किसी को उम्मीद है कि भारतीय एथलीट्स इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल और शॉटपुट स्टार भाग्यश्री जाधव ने बुधवार यानी 28 अगस्त को पेरिस पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत का नेतृत्व किया।पेरिस पैरालंपिक की शुरुआत प्रतिष्ठित चैंप्स-एलिसीज पर भव्य परेड से हुई, जिसमें दुनिया भर से 184 देशों का प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए। ओपनिंग सेरेमनी में 6 हजार एथलीट और अधिकारी शामिल हुए।
बता दें कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल के 30 से ज्यादा सदस्य ने पेरिस के प्रमुख सार्वजनिक स्थान प्लेस दे ला कॉनकॉर्ड पर हुए नेशन्स परेड में हिस्सा लिया।
Video credit: @PCI_IN_Official pic.twitter.com/Gj2VP178Wf
— SAI Media (@Media_SAI) August 28, 2024