Paris Paralympics 2024: बैडमिंटन में थुलासिमथी मुरुगेसन ने सिल्वर तो मनीषा रामदास ने जीता ब्रॉन्ज, भारत की झोली में 11 मेडल
पेरिस पैरालंपिक 2024 के 5वें दिन भारतीय एथलीट ने मेडल की लाइन लगा दी। ऐसे में भारत ने डबल डिजिट को पार कर लिया। भारत की थुलासिमथी मुरुगेसन ने सोमवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 में महिला एकल SU5 फाइनल में चीन की जयिा क्वी यांग से 17-21 10-21 से हारकर सिल्वर मेडल जीता। मनीषा रामदास ने डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को 21-12 21-8 से हराकर कांस्य पदक जीता।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक 2024 के 5वें दिन भारतीय एथलीट ने मेडल की लाइन लगा दी। ऐसे में भारत ने डबल डिजिट को पार कर लिया। भारत की थुलासिमथी मुरुगेसन ने सोमवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 में महिला एकल SU5 फाइनल में चीन की जयिा क्वी यांग से 17-21, 10-21 से हारकर सिल्वर मेडल जीता। दूसरी ओर मनीषा रामदास ने डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को 21-12, 21-8 से हराकर कांस्य पदक जीता।
ग्रुप स्टेज में किया था शानदार प्रदर्शन
थुलासिमथी मुरुगेसन ने अपने ग्रुप स्टेज के दोनों मैच जीते थे। ग्रुप स्टेज में उन्होंने इटली की इफोमो मार्को और पुर्तगाल की बीट्रिज़ मोंटेइरो को हराया था। सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत भारत की मनीषा से हुई थी।
इस मैच को थुलासिमथी ने 21-15, 21-7 से जीता था। इसके साथ ही वह फाइनल में पहुंची थीं। हालांकि, उनकी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद टूट गई। हार के बाद उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।Medal No. 11 for India at Paris Paralympics 😍
Thulasimathi Murugesan gets Silver medal after losing 17-21, 10-21 in Final. #Paralympics2024 pic.twitter.com/ur6ktz1FUl
— India_AllSports (@India_AllSports) September 2, 2024
ये भी पढ़ें: Who is Nitesh Kumar? IIT ग्रेजुएट ने पेरिस में लहराया परचम, भारत को पैरालंपिक्स में दिलाया गोल्ड मेडल
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के अब तक मेडल
- गोल्ड मेडल: अवनि लेखरा - R2 विमंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (पैरा शूटिंग)
- गोल्ड मेडल: नितेश कुमार - मेंस सिंगल्स SL3 (पैरा बैडमिंटन)
- सिल्वर मेडल: मनीष नरवाल - P1 मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (पैरा शूटिंग)
- सिल्वर मेडल: निशाद कुमार - मेंस ऊंची कूद T47 (पैरा एथलेटिक्स)
- सिल्वर मेडल: योगेश कथूनिया - मेंस डिस्कस थ्रो F56 (पैरा एथलेटिक्स)
- सिल्वर मेडल: थुलासिमथी मुरुगेसन - विमंस सिंगल्स SU5 (पैरा बैडमिंटन)
- ब्रॉन्ज मेडल: मोना अग्रवाल - R2 विमंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (पैरा शूटिंग)
- ब्रॉन्ज मेडल: प्रीति पाल - विमंस 100 मीटर T35 (पैरा एथलेटिक्स)
- ब्रॉन्ज मेडल: प्रीति पाल - विमंस 200 मीटर T35 (पैरा एथलेटिक्स)
- ब्रॉन्ज मेडल: रूबीना फ्रांसिस - P2 विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (पैरा शूटिंग)
- ब्रॉन्ज मेडल: मनीषा रामदास - विमंस सिंगल्स SU5 (पैरा बैडमिंटन)