Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Paris Paralympics Live Streaming: पैरालंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी आज, भारत में फ्री में कैसे देखें लाइव एक्शन; पढ़िए सबकुछ यहां

पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अब पेरिस पैरालंपिक 2024 का आगाज आज से होने जा रहा है। पैरालंपिक खेलों का आगाज 28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा। पेरिस ओलंपिक 2024 में 84 भारतीय एथलीट पदक के लिए जोर लगाएंगे। भारतीय एथलीट 12 खेलों में हिस्‍सा लेंगे। ऐसे में जानते हैं भारत में कब कहां और किस तरह फैंस फ्री में लाइव एक्शन देख सकते हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 28 Aug 2024 12:59 PM (IST)
Hero Image
पैरालंपिक खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग (Paris Paralympics 2024 Live Streaming Details)

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Paris Paralympics Live Streaming Details: पेरिस पैरालंपिक 2024 का बिगुल आज बजने वाला है। ओलंपिक 2024 के बाद पेरिस पहली बार पैरालंपिक की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। पेरिस पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल ने 84 खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल भेजा है, जो 12 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।

पहली बार खेलों के इतिहास में उद्धाटन समारोह स्टेडियम से बाहर आयोजित किया जाएगा। ऐसे में जानते हैं कब, कहां और कैसे फैंस भारत में फ्री में पेरिस पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं?

पैरालंपिक खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग (Paris Paralympics 2024 Live Streaming Details)

कब होगी पेरिस पैरालंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी कब होगी?

पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त को होगी।

कहां होगी पेरिस पैरालंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी?

पेरिस पैरालंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से होगी।

यह भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024 live streaming: 84 भारतीय एथलीट मेडल के लिए करेंगे जंग; जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मुकाबले

कहां होगी पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों की ओपनिंग सेरेमनी?

पेरिस पैरालंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड और चैंप्स-एलिसीज में होगी।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स 12 खेलों में हिस्सा लेंगे

कुल 84 भारतीय एथलीट्स पैरा तीरंदाजी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा कैनो, पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा रोइंग, पैरा शूटिंग, पैरा स्विमिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो सहित कुल 12 खेलों में हिस्सा लेंगे।

पेरिस पैरालिंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक कौन होंगे?

सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव को पेरिस पैरालिंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है।

भारत में पेरिस पैरालिंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह का लाइव-स्ट्रीम कहां कर सकते हैं?

उद्घाटन समारोह जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।