PKL-11: जयपुर पिंक पैंथर्स को बड़े अंतर से हराते हुए अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची दबंग दिल्ली केसी
दबंग दिल्ली केसी ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 70वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-21 के अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। दिल्ली को 13 मैचों में छठी जीत मिली है। खास बात यह है कि दिल्ली की टीम छह मैचों से अजेय है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दबंग दिल्ली केसी ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-21 के अंतर से हराया। दिल्ली को तालिका में चार स्थान की छलांग दिलाने में आशू मलिक (9) के अलावा डिफेंस से योगेश दहिया (5) का योगदान रहा। नवीन और आशीष मलिक ने भी 4-4 अंक बटोरे। दिल्ली के डिफेंस ने 6 के मुकाबले 13 अंक लेते हुए दो बार जयपुर को ऑलआउट किया। जयपुर के लिए अर्जुन देसवाल (7) ही कुछ चमक दिखा सके।
तीसरे मिनट में ही मैच का पहला डू ओर डाई रेड आ गया। आशू आए लेकिन सुरजीत ने उन्हें लपक स्कोर 3-1 कर दिया। योगेश ने अगली रेड पर देसवाल का शिकार कर हिसाब बराबर किया। फिर नवीन ने अगली डू ओर डाई रेड पर अंकुश को बाहर कर स्कोर 3-3 कर दिया। इसके बाद जयपुर ने दो अंक के साथ 6-4 की लीड ले ली। 10 मिनट बाद जयपुर 7-5 से आगे थे।
शुरू में हावी थी जयपुर
इसके बाद दिल्ली ने जयपुर को ऑलआउट कर 14-8 की लीड ले ली। आलइन के बाद दिल्ली ने तीन अंक लेकर फासला दोगुने से अधिक कर लिया। दिल्ली ने 17-9 के स्कोर के साथ पाला बदला। इसके बाद दिल्ली ने लगातार दो अंक लेकर जयपुर को फिर सुपर टैकल की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 24-10 की लीड ले ली। आलइन के बाद जयपुर ने बेहतर खेल दिखाते हुए तीन के मुकाबले छह अंक लेकर फासला 11 का कर दिया।दिल्ली ने पलटा मैच
30 मिनट के बाद दिल्ली को 27-16 की लीड मिली हुई थी। इस बीच दिल्ली ने देसवाल को सुपर टैकल कर स्कोर 29-16 कर दिया। इसके बाद दिल्ली ने और दो अंक के साथ फासला 15 का कर दिया। पांच मिनट बचे थे और दिल्ली को 32-18 की लीड मिली हुई थी। यहां से जयपुर का सफर मुश्किल लग रहा था। अब इस टीम को एक अंक के लिए खेलना था और 11 मैचों में सीजन की चौथी हार को मजबूर हुए।यह भी पढ़ें- PKL-11: तमिल थलाइवाज के खिलाफ यूपी योद्धाज की बड़ी जीत, प्वाइंट्स टेबल में लगाई एक स्थान की छलांग