PKL 11: तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को रोमांचक मैच में दी मात, तीन सीजन के बाद पीकेएल में किया ये खास काम
प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सीजन में तेलुगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को हरा अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है जबकि सचिन तंवर के 17 अंक के बावजूद हार झेलने वाली थलाइवाज पहले की तरह तीसरे स्थान पर बनी हुई है। थलाइवाज के लिए डिफेंस में नितेश ने चार अंक बटोरे। थलाइवाज ने तीन सीजन बाद ये जीत हासिल की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पवन सहरावत (12) और आशीष नरवाल (9) के बेहतरीन खेल की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में बुधवार को राइवलरी वीक के तहत खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 38वें मैच में तमिल थलाइवाज को 35-34 से हरा दिया। सात मैचों में टाइटंस की यह चौथी जीत है जबकि थलाइवाज को इतने ही मैचो में तीसरी हार मिली।
इस जीत ने टाइटंस को अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है जबकि सचिन तंवर के 17 अंक के बावजूद हार झेलने वाली थलाइवाज पहले की तरह तीसरे स्थान पर बनी हुई है। थलाइवाज के लिए डिफेंस में नितेश ने चार अंक बटोरे।
दमदार रही शुरुआत
दोनों टीमों ने बेहतरीन शुरुआत की। पांच मिनट बाद स्कोर 5-5 था। इसके बाद 7-7 के स्कोर पर टाइटंस ने थलाइवाज को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला और फिर उसे ऑलआउट कर 11-7 की लीड ले ली। पवन ने चौथे अंक के साथ स्कोर 12-7 किया लेकिन सचिन ने सुपर रेड साथ स्कोर 10-12 कर दिया। अगली रेड पर सागर ने सचिन का शिकार कर लिया। शुरुआती 10 मिनट में टाइटंस 14-10 से आगे थे।ऑलइन के बाद थलाइवाज ने पवन का शिकार करते हुए लगातार दो अंक लिए। इसके बाद सचिन की रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। टाइटंस तीन अंक से आगे थे, जिसे आशीष ने चार का किया और पवन को रिवाइव भी करा लिया। इसके बाद टाइटंस के डिफेंस ने नरेंदर का शिकार कर लिया। फिर पवन ने चार के डिफेंस में एक शिकार के साथ थलाइवाज को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया।
सचिन और पवन का दम
इसके बाद 19-13 के स्कोर पर थलाइवाज के डिफेंस ने पवन को सुपर टैकल कर लिया। इसके बाद सचिन ने डू ओर डाई रेड पर अंकित को बाहर कर दिया। इसी बीच आशीष ने एक महीन टच के साथ फिर से पवन को रिवाइव करा लिया। टाइटंस ने 3 अंक की लीड के साथ पाला बदला। ऑलइन के बाद सचिन ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर फासला 2 का कर दिया।Top performers get the top awards 👏@Dream11 Gamechanger of the Match 👉 Ajit Chouhan and Pawan Sehrawat@ShriramFinance Tackle of the Match 👉 Manjeet and Sagar#ProKabaddi #PKL11 #LetsKabaddi #ProKabaddiOnStar pic.twitter.com/3p2DtT1C3A
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 6, 2024
पवन की अगली रेड डू ओर डाई थी लेकिन उनका शिकार हो गया। टाइटंस अब सुपर टैकल सिचुएशन में थे। मसानामूत्थु रेड पर आए और एक अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया। आशीष ने थोड़ी देर के लिए आलआउट टाला लेकिन फिर थलाइवाज ने आलआउट लेते हुए 25-24 की लीड ले ली लेकिन टाइटंस ने फिर लीड ले ली। सचिन ने हालांकि आशीष का शिकार कर स्कोर 26-26 कर दिया।
फिर पवन के सुपर रेड की बारी आई। इसी के साथ उन्होंने टाइटंस को 29-26 से आगे कर दिया। सचिन कहां कम थे। उन्होंने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 28-29 कर दिया। इसके बाद टाइटंस ने लगातार तीन अंक लेकर चार अंक की लीड ले ली। दो मिनट बचे थे और थलाइवाज ने लीड 2 की कर दी थी।