National Sports Day 2024 पर PM Modi ने मेजर ध्यानचंद को किया याद, PR Sreejesh समेत इन दिग्गजों के ट्वीट भी वायरल
National Sports Day 2024 साल 2012 से हर साल 29 अगस्त का दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस दिन हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) का जन्म हुआ था। मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है। ऐसे में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर पीएम मोदी समेत पीआर श्रीजेश ने ध्यानचंद को याद किया।
PM Modi ने National Sports Day के मौके पर किया खास ट्वीट
दूसरी ओर, जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) ने एक्स पर लिखा कि हर छात्र के लिए खेल खेलना अनिवार्य होना चाहिए। मैंने कई स्कूलों में देखा है, खास तौर से शहरी क्षेत्रों में, वहां खेल के मैदान नहीं होते हैं। अगर होते भी हैं, तो वे बहुत छोटे होते हैं। बेहतर खेल के मैदान होने चाहिए और छात्रों को उन खेलों के विकल्प दिए जाने चाहिए जिन्हें वे खेलना चाहते हैं।Greetings on National Sports Day. Today we pay homage to Major Dhyan Chand Ji. It is an occasion to compliment all those passionate about sports and those who have played for India. Our Government is committed to supporting sports and ensuring more youth are able to play and… pic.twitter.com/nInOuIOrpp
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2024
Jay Shah ने भी नेशनल स्पोर्ट्स डे पर देशवासियों को दी बधाई
On this National Sports Day, I warmly commend our athletes, coaches, and everyone who has devoted their life to sports.
As we honor the legacy of Major Dhyan Chand Ji on his birth anniversary, let's commit ourselves to making India a powerhouse on the global sporting stage! 🇮🇳 pic.twitter.com/cgqcfhLCxF
— Jay Shah (@JayShah) August 29, 2024