Move to Jagran APP

नीरज चोपड़ा की मां के हाथ से बना चूरमा खाकर भावुक हुए PM Modi, खत लिखकर जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की मां के हाथ का बना चूरमा खाया। पीएम मोदी ने पत्र लिखकर नीरज चोपड़ा की मां का आभार जताया और कहा कि यह उनके नवरात्र के उपवास का पहला मुख्‍य अन्‍न बना। पीएम मोदी ने कहा कि नीरज द्वारा दिए इस चूरमे को खाकर उन्‍हें अपनी मां की याद आ गई।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 03 Oct 2024 10:02 AM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चूरमा खाकर भावुक हो गए (Pic Credit- ANI)
राज्य ब्यूरो, जागरण, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र आरंभ होने से एक दिन पहले भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी के हाथ का बना चूरमा खाया। अभिभूत प्रधानमंत्री ने इस चूरमे को नवरात्र के उपवास से पहले अपना मुख्य अन्न बताया है।

चूरमा खाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज चोपड़ा की माता सरोज देवी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि चूरमे को खाकर उन्हें अपनी माता की याद आ गई। नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के गांव खंडरा के रहने वाले हैं।

पीएम मोदी ने पत्र में क्‍या लिखा

प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा,'' मुझे कल जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में भाई नीरज चोपड़ा से मिलने का अवसर मिला। उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिष्ट चूरमा दिया।''

यह भी पढ़ें: ‘Neeraj Chopra अपना नंबर दे दो’, महिला फैन को ‘गोल्डन ब्वॉय’ ने दिया जवाब, देखें वायरल VIDEO

पीएम मोदी ने कही मन की बात

उन्‍होंने आगे लिखा, ''नीरज अक्सर मुझसे इसकी चर्चा करते हैं, लेकिन आज इसे खाकर मैं भावुक हो गया। आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी। मां शक्ति, वात्सल्य और समर्पण का रूप होती है। यह संयोग ही है कि मुझे मां का ये प्रसाद नवरात्र पर्व के एक दिन पहले मिला है। मैं नवरात्रि के इन नौ दिनों में उपवास करता हूं। एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है।''

प्रधानमंत्री ने चिट्ठा में लिखा है, ''जिस तरह आपका बनाया भोजन जैसे नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है, वैसे ही ये चूरमा, अगले नौ दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा।''

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा या मनु भाकर, दोनों में से कौन है सबसे अमीर? जानिए पूरी सच्चाई