Paris Olympics 2024: अमन सहरावत से बोले प्रधानमंत्री मोदी, 'आपका जीवन बनेगा नौजवानों के लिए प्रेरणा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत से फोन पर बातचीत की। अमन सहरावत ओलंपिक मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय एथलीट बने। अमन सहरावत ने पोर्टे रिको के डारियान क्रूज को 13-5 के अंतर से मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया था। मोदी ने सहरावत से कहा कि आपसे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
जेएनएन, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत से फोन पर बात कर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा, ''अमन आपको बहुत-बहुत बधाई। आपको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। आपने अपने नाम के अनुसार सारे देश का मन भर दिया है।''
इस पर अमन ने कहा, ''यह सबकी मेहनत का नतीजा है सर। आपकी, साई की, अन्य सभी की मेहनत का फल यह पदक है।'' पीएम ने आगे कहा, ''बहुत कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो छत्रसाल स्टेडियम को अपना घर बना लें। आपका जीवन देशवासियों के लिए बहुत प्रेरक है। आप सबसे छोटी आयु के हैं।''
पीएम ने आगे कहा, ''अभी आपके पास बहुत लंबा समय है और मुझे उम्मीद है कि आप देश को खुशियों से भर देंगे। आपने बहुत संघर्ष किया है। माता-पिता को खोने के बाद भी आप डटे रहे। आप लोग न दिन में सोते और न ही रात को देखते हैं। कड़ी मेहनत के बाद ऐसा फल मिलता है।''
यह भी पढ़ें: मेडल मैच से पहले पूरी रात सोए नहीं थे अमन सेहरावत, एक डर ने उड़ी दी थी नींद, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
पीएम मोदी ने साथ ही कहा, ''पदक कोई भी हो, आप उस चिंता को छोड़ दीजिए। आपने देश को बहुत कुछ दिया है। हर भारतवासी सीना तान कर आपका नाम ले रहा है। आपका जीवन नौजवानों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा बनेगा।''
पहले ओलंपिक में जीता मेडल
बता दें कि अमन सहरावत ने पोर्टे रिको के डारियान क्रूज को 13-5 से मात दे ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ये अमन का पहला ओलंपिक था और अपने डेब्यू में ही वह मेडल जीतने में सफल रहे। अमन सहरावत ओलंपिक मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय एथलीट बने। उन्होंने पीवी सिंधू का रिकॉर्ड तोड़ा।