Move to Jagran APP

कौन हैं Shawn Barbe जिनकी 29 साल में हुई मौत; Olympic के पोल वॉल्ट में जीता था मेडल

शॉन बार्बर ने 5.90 मीटर की दूरी तय करके बीजिंग में 2015 का वर्ल्ड खिताब जीता और 2015 के पैन अमेरिकन गेम्स में टोरंटो में घरेलू धरती पर अपना दूसरा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किया। बार्बर के एजेंट पॉल डॉयल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उनके निधन की घोषणा की। हालांकि अभी मौत का कोई कारण सामने नहीं आया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 19 Jan 2024 04:32 PM (IST)
Hero Image
कनाडाई पोल वॉल्ट खिलाड़ी शॉन बार्बर का निधन। फोटो- सोशल मीडिया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के पूर्व वर्ल्ड पोल वॉल्ट चैंपियन शॉन बार्बर का 29 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके एजेंट ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। एजेंट ने बताया कि टेक्सास स्थित बार्बर अपने घर में मृत पाए गए। मौत का कोई कारण अभी सामने नहीं आया है।

शॉन बार्बर ने 5.90 मीटर की दूरी तय करके बीजिंग में 2015 का वर्ल्ड खिताब जीता और 2015 के पैन अमेरिकन गेम्स में टोरंटो में घरेलू धरती पर अपना दूसरा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किया। बार्बर के एजेंट पॉल डॉयल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उनके निधन की घोषणा की। हालांकि, अभी मौत का कोई कारण सामने नहीं आया।

शॉन बार्बर ने की पुष्टि

डॉयल ने अपने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक संदेश में कहा, "एक दोस्त जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। कनाडाई ओलंपिक पोल वाल्टर शॉन बार्बर का निधन हो गया है। वह वर्तमान में 6.00 मीटर के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के साथ कनाडाई रिकॉर्ड धारक हैं और पोल वॉल्ट में 2015 वर्ल्ड चैंपियन थे। 2016 के रियो ओलंपिक में, बार्बर 5.50 मीटर की दूरी तय करके 10वें स्थान पर रहे थे।

यह भी भी पढ़ें- One World One Family Cup: यूसुफ पर भारी पड़े इरफान पठान, सचिन के धुरंधरों ने युवराज की टीम को 4 विकेट से दी मात

ऐसा रहा था प्रदर्शन

बार्बर ने 2016 में पोल ​​वॉल्ट शिखर सम्मेलन में 6.00 मीटर का कनाडाई इनडोर रिकॉर्ड बनाया और जुलाई 2015 में 5.93 मीटर को पार कर कनाडाई आउटडोर का नया इतिहास बनाया था। बार्बर, जिनके पास दोहरी अमेरिकी और कनाडाई नागरिकता थी, ने 2014 में ग्लासगो में कांस्य पदक जीतने के बाद 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता।

यह भी पढ़ें- Sachin Tendulkar बने Muttiah Muralitharan की पहली गेंद पर शिकार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महान क्रिकेटर्स का ताजा वीडियो