Move to Jagran APP

प्रदीप सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों में जगह पक्की की

प्रदीप सिंह ने अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी जगह पक्की कर ली।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 09 Sep 2017 06:57 PM (IST)
Hero Image
प्रदीप सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों में जगह पक्की की
नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रही राष्ट्रमंडल युवा, जूनियर और सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन स्वर्ण पदक जीतने के साथ अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी जगह पक्की कर ली। पांच दिन चली इस प्रतियोगिता के दौरान भारतीय वेटलिफ्टरों ने 34 रिकॉर्ड बनाए। 

अंतिम दिन भारत ने दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य जीतकर टूर्नामेंट में अपने सफल अभियान का समापन किया। प्रदीप ने 105 किग्रा श्रेणी में कुल 342 किग्रा वजन (स्नैच में 147 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 195 किग्रा) के साथ स्वर्ण जीतकर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया। इस मुकाबले में उन्होंने स्नैच स्पर्धा में राष्ट्रीय सीनियर रिकॉर्ड भी तोड़ा। गुरदीप सिंह ने 105 किग्रा से ज्यादा की श्रेणी में कुल 371 किग्रा वजन (स्नैच में 171 किग्रा व क्लीन एंड जर्क में 200 किग्रा) कांस्य पदक जीता। उन्होंने भी स्नैच में नया रिकॉर्ड बनाया। 

पुरुषों के जूनियर वर्ग के 105 किग्रा श्रेणी के मुकाबले में लवप्रीत सिंह ने कुल 325 किग्रा (150 किग्रा + 175 किग्रा) के साथ स्वर्ण जीता, जबकि 105 किग्रा से ज्यादा की श्रेणी में तेजपाल सिंह संधू ने 313 किग्रा (135 किग्रा + 178 किग्रा) भार के साथ कांस्य पर कब्जा जमाया। जूनियर महिलाओं की 90 किग्रा से ज्यादा वर्ग की स्पर्धा में पूर्णिमा पांडे ने कुल 215 किग्रा (94 किग्रा + 121 किग्रा) भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। 

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें