Move to Jagran APP

प्रगनानंद रैपिड में अंतिम स्थान पर, तीन मुकाबले हारे और 3 ही ड्रॉ रहे

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद (Praggnanandhaa) सेंट लुइस रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में रैपिड वर्ग में अंतिम स्थान पर रहे। प्रगनानंद को वापसी के लिए ब्लिट्ज वर्ग में चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा। टूर रैंकिंग में वह तीसरे स्थान पर हैं। भारत के ही डी गुकेश चौथे स्थान पर हैं और इस टूर्नामेंट के बाद होने वाले सिनक्यूफील्ड कप में खेलेंगे।

By Agency Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 16 Aug 2024 08:50 AM (IST)
Hero Image
प्रगनानंद रैपिड में अंतिम स्थान पर, फाइल फोटो
सेंट लुइस, प्रेट्र। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद सेंट लुइस रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में रैपिड वर्ग में अंतिम स्थान पर रहे। रैपिड स्पर्धा के तीसरे और अंतिम दिन से पहले उन्होंने तीन मुकाबले हारे और तीन ड्रॉ खेले थे। वह सातवें दौर में अमेरिका के लेनियेर डोमिनिगेज से हार गए और अंतिम मुकाबले में उन्हें अमेरिका के ही हिकारू नकामूरा ने हराया।

आठवें दौर में उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा से ड्रॉ खेला। उनके कुल 18 में से चार अंक रहे। रूस के इयान नेपाम्नियाश्चि और फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और फिरोजा संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे। उनके बाद अमेरिका के लेवोन आरोनियन एक अंक पीछे थे। अब प्रगनानंद को वापसी के लिए ब्लिट्ज वर्ग में चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा। टूर रैंकिंग में वह तीसरे स्थान पर हैं। भारत के ही डी गुकेश चौथे स्थान पर हैं और इस टूर्नामेंट के बाद होने वाले सिनक्यूफील्ड कप में खेलेंगे।

यह भी पढ़ें- Superbet Classic chess: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने कारुआना के साथ खेला ड्रा

यह भी पढ़ें- Superbet Chess Classic: गुकेश और प्रगनानंद ने अपनी-अपनी बाजियां ड्रा खेली