Move to Jagran APP

Pro Kabaddi League 2019: मनिंदर सिंह बोले- मैं खुद को कप्तान नहीं मानता, बल्कि...

Pro Kabaddi League 2019 में बंगाल वॉरियर्स टीम की कप्तानी कर रहे रेडर मनिंदर सिंह ने कहा है कि वे खुद को कप्तान नहीं मानते।

By Vikash GaurEdited By: Updated: Mon, 16 Sep 2019 09:26 AM (IST)
Hero Image
Pro Kabaddi League 2019: मनिंदर सिंह बोले- मैं खुद को कप्तान नहीं मानता, बल्कि...
कोलकाता, विशाल श्रेष्ठ। मैं कप्तानी का दबाव नहीं लेता, बल्कि मैं तो खुद को कप्तान मानता ही नहीं। मैं हमेशा खुलकर खेलता हूं और साथी खिलाड़ियों को भी खुलकर खेलने को कहता हूं। बंगाल वारियर्स के नए कप्तान एवं स्टार रेडर मनिंदर सिंह ने खास बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि जब हमारी टीम मैदान में होती है तो सभी खिलाड़ी आपस में सलाह-मशविरा करके खेलते हैं। मैच की परिस्थितियों के मुताबिक हर कोई अपनी सलाह देता है। हम सभी की राय से चलते हैं, इसलिए उन पर कप्तानी का दबाव नहीं होता।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में 650 से ज्यादा रेड प्वाइंट हासिल कर चुके मनिंदर ने कहा, 'हमारी नई टीम बढ़िया है। कई अच्छे रेडर आए हैं। सभी अच्छा खेल रहे हैं। पिछले सत्र में जैंग कुन ली को चोट लग जाने के कारण मैं अकेला मुख्य रेडर रह गया था, जिसकी वजह से सत्र मुश्किल हो गया था। इस बार हमारा टीम संयोजन काफी अच्छा है। हमारे पास के प्रपंजन और मुहम्मद इस्माइल नबीबख्श जैसे उम्दा रेडर हैं।'

मनिंदर ने हालांकि बातों-बातों में पुराने साथी जैंग कुन ली की कमी खलने की बात भी जाहिर कर दी, जो इस सत्र में पटना पाइरेट्स का हिस्सा हैं। मनिंदर ने कहा, 'जैंग कुन ली दिल से खेलते हैं। वह मेरे बहुत अच्छे साथी थे। उम्मीद है कि अगले सत्र में हम फिर साथ में खेलेंगे।'

नॉकआउट राउंड में हमेशा टीम के नाकाम रहने के बारे में पूछे जाने पर मनिंदर ने कहा, 'नॉकआउट राउंड में दबाव बहुत ज्यादा होता है, क्योंकि मैच हारने का मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना होता है। लीग राउंड में हमारी कोशिश शीर्ष दो टीमों में जगह बनाने की होगी। नॉकआउट राउंड में पहुंचने पर हम विरोधी टीम के मुताबिक खास रणनीति तैयार करेंगे। उम्मीद है कि हम इस बार टूर्नामेंट जीतेंगे।'

पंजाब के होशियारपुर जिले में जन्मे 29 साल के मनिंदर ने होम ग्राउंड के बारे में कहा, 'कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेलने में हमेशा ही मजा आता है। स्टेडियम में जब लोग हमारा नाम लेकर चिल्लाते हैं तो उत्साह कई गुना बढ़ जाता है।' 2017 में एशियन कबड्डी चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे मनिंदर की निगाहें पीकेएल के बाद नेशनल गेम्स पर हैं। इससे पहले वह पुलिस गेम्स में भी शिरकत करेंगे।