Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

2 दिसंबर से शुरू होगा लाइट्स-एक्शन-ले पंगा का शोर, Pro Kabaddi League सीजन 10 का क्रूज पर भव्य अंदाज में हुआ शुभारंभ

अहमदाबाद के अक्षर रिवर क्रूज पर 10वें सीजन की भव्य अंदाज में शुरुआत की गई है। इस दौरान पीकेएल सीजन 9 के विजेता टीम के कप्तान सुनील कुमार के साथ इस सीजन टीम की कप्तानी करने वाले कप्तान मौजूद रहे। इसके अलावा हेड स्पोर्ट्स लीग मशाल स्पोर्ट्स और लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी भी मौजूद रहे। लीग में कुल 132 मैच खेले जाएंगे।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 01 Dec 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
प्रो कबड्डी लीग का 10वां सीजन 2 दिसंबर से होगा शुरू।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कई वर्षों से कबड्डी और भारत के लोगों के बीच एक मजबूत रिश्ता रहा है। अब एक बार और इस रिश्ते को मजबूत करने के लिए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का आयोजन किया गया है। नौव सफल आयोजनों के बाद 2 दिसंबर से अहमदाबाद में 10वें सीजन की शुरुआत होगी। 10वें सीजन में कुल 132 मैच खेले जाएंगे।

अहमदाबाद के अक्षर रिवर क्रूज पर 10वें सीजन की भव्य अंदाज में शुरुआत की गई है। इस दौरान पीकेएल सीजन 9 के विजेता टीम के कप्तान सुनील कुमार के साथ इस सीजन टीम की कप्तानी करने वाले कप्तान मौजूद रहे। इसके अलावा हेड स्पोर्ट्स लीग, मशाल स्पोर्ट्स और लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी भी मौजूद रहे। इस बार लीग में 30-सेकंड रेड, करो या मरो रेड, सुपर रेड और सुपर टैकल जैसे नवीन नियमों को लागू किया गया है।

शनिवार को खेला जाएगा पहला मुकाबला

बता दें कि शनिवार को ट्रांसस्टेडिया के ईकेए एरिना में पीकेएल सीजन 10 के ब्लॉकबस्टर शुरुआती गेम में गुजरात जायंट्स का मुकाबला तेलुगु टाइटंस से होगा। टाइटंस के कप्तान और प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन सहरावत ने कहा कि उनकी टीम पहले गेम के लिए पूरी तरह तैयार है। गुजरात जायंट्स के कप्तान फजल अत्राचली ने कहा कि वह प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें- PKL 2023: Fazel Atrachali प्रो कबड्डी लीग में करेंगे कप्तानी, गुजरात जायंट्स ने नियुक्त किया कप्तान

प्रो कबड्डी लीग के मैचों का कार्यक्रम

  • अहमदाबाद चरण 2-7 दिसंबर 2023 तक खेला जाएगा।
  • बेंगलुरु (8-13 दिसंबर 2023)
  • पुणे (15-20 दिसंबर 2023)
  • चेन्नई (22-27 दिसंबर 2023)
  • नोएडा (29 दिसंबर 2023 - 3 जनवरी 2024)
  • मुंबई (5-10 जनवरी 2024)
  • जयपुर (12-17 जनवरी 2024)
  • हैदराबाद (19-24 जनवरी 2024)
  • पटना (26- 31 जनवरी 2024)
  • दिल्ली (2-7 फरवरी 2024)
  • कोलकाता (9-14 फरवरी 2024)
  • पंचकुला (16-21 फरवरी) तक खेला जाएगा।

यहां मुफ्त में देख सकते हैं प्रसारण

गौरतलब हो कि जयपुर पिंक पैंथर्स ने पिछले सीजन के फाइनल में पुनेरी पलटन को हराकर प्रो कबड्डी लीग की ट्रॉफी जीती थी। प्रो कबड्डी लीग के सीजन 10 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मुफ्त में प्रसारण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 'उन्होंने उसे चूसने के लिए लॉलीपॉप दिया...' भज्जी ने इस खिलाड़ी के SA दौरे पर IND टीम में शामिल करने पर उठाए सवाल