Move to Jagran APP

PKL-11: तमिल थलाइवाज की तीसरी जीत, गुजरात जायंट्स को 19 अंक से हराया

नरेंदर ने इस मैच में 15 अंक जुटाए जबकि सचिन ने पांच और डिफेंस से साहिल ने पांच और नितेश तथा आमिरमोहम्मद बस्तामी ने चार-चार अंक बटोरे। गुजरात की टीम दो बार आलआउट हुई। उसके रेडर नहीं चल सके। एचएस राकेश सिर्फ तीन अंक ले सके जबकि गुमान के खाते में सात अंक आए। डिफेंस में रोहित ही सिर्फ तीन अंक ले सके।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 30 Oct 2024 09:50 PM (IST)
Hero Image
तमिल थलाइवाज ने गुजरात जायंट्स को हराया। फोटो- स्टार स्पोर्ट्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नरेंदर, सचिन तंवर और साहिल गुलिया के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 25वें मैच में गुजरात जायंट्स को 44-25 के अंतर से हरा दिया। पांच मैच में थलाइवाज की यह तीसरी जीत है, जबकि गुजरात को चार मैच में तीसरी हार मिली है।

दोनों टीमों ने बोनस से शुरुआत की, लेकिन नरेंदर ने दो अंक की रेड के साथ थलाइवाज को 3-1 से आगे कर दिया। गुमान गुजरात के लिए लगातार अंक ले रहे थे। 2-4 के स्कोर पर दो अंक की रेड के साथ उन्होंने स्कोर 4-4 कर दिया। चौथे मिनट में थलाइवाज ने अपना पहला शिकार किया। फिर सचिन ने रनिंग हैंड टच के साथ स्कोर 7-4 कर दिया।

शुरू से ही हावी रहा गुजरात

इसके बाद गुजरात ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 6-7 कर दिया। फिर हिमांशु ने स्कोर बराबर कर दिया। अगली रेड पर वह आउट हो गए, लेकिन गुमान ने आशीष को बाहर कर इसका हिसाब बराबर किया। सचिन भी हाथ खोलने लगे थे। अपने तीसरे अंक के साथ उन्होंने थलाइवाज को 11-8 से आगे कर दिया। इसी बीच गुमान ने मैच की पहली डू ओर डाई रेड पर सफलता हासिल की।

हाफटाइम के बाद नरेंदर ने एक बेहतरीन जंप इस्केप के साथ सुपर-10 पूरा किया। फिर थलाइवाज के डिफेंस ने हिमांशु को लपक गुजरात को ऑलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 26-15 की लीड ले ली। परतीक दहिया ने सब्सीट्यूट के तौर पर आते ही दो अंक लेकर स्कोर 18-27 कर दिया। अगली रेड पर उनका शिकार हो गया।

थलाइवाज ने पलटी बाजी

10 मिनट बचे थे और थलाइवाज 31-19 से आगे थे। खेल शुरू होने पर गुजरात के डिफेंस ने पहले नरेंदर को लपका और फिर राकेश ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 22-31 कर दिया। थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था। परतीक आए और अंक लेकर लौटे। सचिन ने रेड प्वाइंट लिया और फिर थलाइवाज ने परतीक को सुपर टैकल कर 11 अंक की लीड ले ली।

इसी बीच कप्तान साहिल ने हाई-5 पूरा किया। इसके बाद राकेश ने रेडिंग और डिफेंस में अंक लेकर फासला 10 का कर दिया लेकिन थलाइवाज ने एक और सुपर टैकल के साथ 37-25 की लीड के साथ अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। थलाइवाज यहीं नहीं रुके और गुजरात को दूसरी बार ऑलआउट करते हुए बड़ी जीत हासिल की।

यह भी पढे़ं- PKL-11: पुनेरी पल्टन और बंगाल वॉरियर्स ने खेला सीजन का तीसरा टाई, फजल के 500 टैकल प्वाइंट पूरे

यह भी पढे़ं- PKL 11: अंतिम रेड तक चले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 2 अंक से हराया