Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में PV Sindhu को हुआ फायदा, सात्विक और चिराग की जोड़ी का नंबर दो पर कब्जा

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गई है। सिंधु लंबे अरसे से खराब फॉर्म से गुजर रही हैं जिसके चलते अब काफी समय बाद उनकी रैंकिंग में इजाफा हुआ है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष डबल्स जोड़ी दुनिया में दूसरे नंबर पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय जोड़ी बनी हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Tue, 08 Aug 2023 04:59 PM (IST)
Hero Image
बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में पीवी सिंधु 15वें स्थान पर पहुंची। फोटो- ट्विटर

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। PV Sindhu gains two spot in latest BWF World Ranking: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग BWF World Ranking में दो स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गई है, लेकिन किदांबी श्रीकांत Kidambi Srikanth एक स्थान के नुकसान से 20वें स्थान पर खिसक गए हैं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में उपविजेता रहे स्थिर-

खराब दौर से गुजर रही सिंधु PV Sindhu ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियन ओपन में अंतिम चैंपियन यूएसए की बेइवेन झांग से हारकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। सिंधु लंबे अरसे से खराब फॉर्म से गुजर रही हैं, जिसके चलते अब काफी समय बाद उनकी रैंकिंग में इजाफा हुआ है। वहीं, साइना नेहवाल विश्व रैंकिंग में 31040 प्वाइंट्स के साथ 38वें स्थान पर स्थित हैं।

भारतीय साथी से हारे श्रीकांत- 

श्रीकांत Srikanth भी सिडनी में अंतिम 8 में साथी भारतीय प्रियांशु राजावत Priyanshu Rajawat से हार गए थे। इसके अलावा एचएस प्रणय HS Prannoy, जो ऑस्ट्रेलियन ओपन Australian open में उपविजेता रहे विश्व नंबर 9 और लक्ष्य सेन Lakshya Sen विश्व नंबर  11 पर स्थिर रहे।

WS

Beiwen Zhang enters top 10 after winning #AustralianOpen2023. #Badminton #BWFWorldRanking pic.twitter.com/7G3L3Xk5pj

— Statminton (@Statminton) August 8, 2023

राजावत पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे-

पिछले हफ्ते राजावत सिडनी में सुपर 500 टूर्नामेंट में अपने पहले सेमीफाइनल में पहुंचे। इसके बाद राजावत तीन प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के साथ विश्व में 28वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि मिथुन मंजूनाथ Mithun Manjunath और किरण जॉर्ज  Kiran George सात और छह प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 43वें और 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

सात्विक और चिराग की जोड़ी दूसरे नंबर पर-

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी Satwiksairaj Rankireddy और चिराग शेट्टी Chirag Shetty की पुरुष डबल्स जोड़ी दुनिया में दूसरे नंबर पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय जोड़ी बनी हुई है। ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला डबल्स जोड़ी दो प्वाइंट्स के नुकसान से 19वें स्थान पर खिसक गई।