Paris Olympics 2024: गलत नियम नहीं होता तो सीधे सेमीफाइनल खेलती हॉकी इंडिया -राजपाल सिंह
पेरिस ओलिंपिक में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 52 वर्ष बाद 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। भारतीय हॉकी टीम पूल चरण में तीन जीत एक ड्रा और एक हार के साथ बेल्जियम के बाद दूसरे स्थान पर रही और क्वार्टर फाइनल में उसका सामना पूल ए की तीसरे नंबर की टीम से होगा।
विकास शर्मा, जागरण चंडीगढ़। पेरिस ओलिंपिक में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 52 वर्ष बाद 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। भारतीय हॉकी टीम पूल चरण में तीन जीत, एक ड्रा और एक हार के साथ बेल्जियम के बाद दूसरे स्थान पर रही और क्वार्टर फाइनल में उसका सामना पूल ए की तीसरे नंबर की टीम से होगा। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान राजपाल सिंह का कहना है कि यह अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ का गलत नियम है, 12 टीमों की स्पर्धा में कभी क्वॉर्टर फाइनल नहीं होता है।
विश्व कप और ओलिंपिक को छोड़कर किसी भी अन्य टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मैच नहीं होते हैं। क्वार्टर फाइनल मैच 16 टीमों की स्पर्धा में होते हैं। यह गलत नियम है। इसका विरोध हॉकी इंडिया को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के सामने करना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसा न हो। यह बेवजह की बाधा है अगर क्वॉर्टर फाइनल का मैच नहीं होता तो भारतीय हॉकी टीम सीधे सेमीफाइनल खेलती।
टीम में बेहतरीन तालमेल की वजह से जीती टीम इंडिया
राजपाल सिंह ने बताया कि भारतीय टीम को आक्रामक खेलने का फायदा मिला। कप्तान हरमनप्रीत सिंह बेहतर लय में हैं और हर मैच में गोल कर रहे हैं, इससे युवा खिलाड़ियों पर दबाव नहीं पड़ रहा है। डिफेंस ने आखिरी पांच मिनट जबरदस्त संयम का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्ट्राइकरों को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास दर्ज कर दिया।ये भी पढ़ें: Manu Bhaker Pistol: 900 KM की स्पीड, 4.5mm कैलिबर और 1.5 किलो वजन; जिस पिस्टल से मनु भाकर ने जीते 2 मेडल, उसकी कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश