Move to Jagran APP

Sangram Singh: मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से जुड़ने वाले पहले भारतीय पहलवान बनेंगे संग्राम सिंह

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन संग्राम सिंह मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) से जुड़ने वाले पहले भारतीय पहलवान बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा एमएमए खेल का भविष्य है और पिछले कुछ वर्षों में इसकी बढ़ती लोकप्रियता पूरी कहानी बयां करती है। भारत में इसको देखने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है और मुझे आशा है कि इस खेल के प्रशंसक मेरा समर्थन करेंगे।

By Jagran News Edited By: Ruhee Parvez Updated: Tue, 11 Jun 2024 09:18 PM (IST)
Hero Image
संग्राम सिंह इतिहास रचने के लिए तैयार। इमेज- सोशल म‍ीडिया
 मुंबई, प्रेट्र: राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन संग्राम सिंह मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) से जुड़ने वाले पहले भारतीय पहलवान बनने के लिए तैयार हैं। संग्राम महिला पहलवान पूजा तोमर के बाद एमएमए फाइटर के रूप में प्रतिस्पर्धा करने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बनेंगे। संग्राम ने कहा, 'कुश्ती ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसमें मेरे देश के लोगों का प्यार भी शामिल है और मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी मुझे उनका समर्थन मिलता रहेगा।'

उन्होंने कहा, 'एमएमए खेल का भविष्य है और पिछले कुछ वर्षों में इसकी बढ़ती लोकप्रियता पूरी कहानी बयां करती है। भारत में इसको देखने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है और मुझे आशा है कि इस खेल के प्रशंसक मेरा समर्थन करेंगे।'