Move to Jagran APP

Asian Games 2023: शरत, मनिका एशियाई खेलों में करेंगे भारतीय टीम की अगुआई

टीम ने पुरुष और मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया था। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआइ) की सीनियर चयन समिति ने कोरिया के पेयोंगचांग में आगामी 26वीं एशियाई चैंपियनशिप और चीन के हांगझोउ में 19वें एशियाई खेलों के लिए 10 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें पांच पुरुष और पांच महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

By AgencyEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 08 Jul 2023 01:04 AM (IST)
Hero Image
शरत, मनिका एशियाई खेलों में करेंगे भारतीय टीम की अगुआई। फाइल फोटो
नई दिल्ली, प्रेट्र। शरत कमल और मनिका बत्रा सितंबर-अक्टूबर में होने वाले हांगझोउ एशियन गेम्स में भारत की 10 सदस्यीय टेबल टेनिस टीम की अगुआई करेंगे, जिसमें उनका लक्ष्य पिछले चरण के ऐतिहासिक प्रदर्शन की बराबरी करने का होगा। जकार्ता में पांच साल पूर्व पिछले एशियाई खेलों में भारतीय दल का टेबल टेनिस स्पर्धा में पदक जीतने का 60 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ था।

टीम ने पुरुष और मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया था। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआइ) की सीनियर चयन समिति ने कोरिया के पेयोंगचांग में आगामी 26वीं एशियाई चैंपियनशिप और चीन के हांगझोउ में 19वें एशियाई खेलों के लिए 10 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें पांच पुरुष और पांच महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

10 सितंबर तक होगा टूर्नामेंट

कोरिया में एशियाई चैंपियनशिप तीन से 10 सितंबर तक खेली जाएगी जबकि एशियाई खेल 24 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित होंगे।शरत का यह अंतिम एशियाड होने की संभावना है, वह जी साथियान, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर और मानुष शाह के दल की अगुआई करेंगे। वहीं मनिका युवा महिला टीम की जिम्मेदारी संभालेंगी, जिसमें श्रीजा अकुला, सुतिर्था मुखर्जी, अयहिका मुखर्जी और दिया चिताले शामिल हैं।

ये खिलाड़ी भी पेश करेंगी चुनौती

एशियाई खेलों में प्रत्येक लीग के लिए दो सिंगल्स प्रविष्टियों को ही अनुमति मिलती है, जिससे चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों की ख्याति, अनुभव और विश्व रैंकिंग अंक को देखते हुए पुरुष एकल में शरत, साथियान और महिला एकल में मनिका और श्रीजा को शामिल किया है।