Move to Jagran APP

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शिव थापा और आकाश सांगवान का जीत से आगाज, दूसरे राउंड में पहुंचे

तीसरी बार विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा कर रहे थापा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की। इस भारतीय ने मुकाबले के दौरान अपने छोटे कद को बाधा नहीं बनने दी और नियाडेरा पर दमदार जवाबी हमले किए।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 26 Oct 2021 08:54 PM (IST)
Hero Image
भारत के स्टार बाक्सर शिव थापा (एपी फोटो)
बेलग्रेड, प्रेट्र। पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिवा थापा (63.5 किग्रा) ने मंगलवार को अपने शुरुआती मुकाबले में विक्टर नियाडेरा को हराकर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश किया तो आकाश सांगवान ने भी अपना दम दिखाया। दोनों ने अपने विरोधियों के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की। 

तीसरी बार विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा कर रहे थापा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की। इस भारतीय ने मुकाबले के दौरान अपने छोटे कद को बाधा नहीं बनने दी और नियाडेरा पर दमदार जवाबी हमले किए। असम के मुक्केबाज ने 2015 में इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। अंतिम 32 दौर में उनका सामना सिएरा लियोन के जान ब्राउन से होगा। यह मैच 30 अक्टूबर से खेला जाएगा।

इससे पहले सोमवार रात को पदार्पण कर रहे आकाश सांगवान (67 किग्रा) ने तुर्की के फुकान एडम पर 5-0 की आसान जीत से दूसरे दौर में प्रवेश किया। मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सांगवान का अगला मुकाबला जर्मनी के डेनियल क्रोटर से होगा जिन्हें पहले दौर में बाई मिली है। सोमवार देर रात को खेले गए मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज ने शुरू से एडम पर दबदबा बनाकर एकतरफा जीत हासिल की।

पदार्पण कर रहे एक अन्य खिलाड़ी रोहित मोर (57 किग्रा) ने इक्वाडोर के जीन कैसेडो को 5-0 से हराया था। एशियाई चैंपियन संजीत (92 किग्रा) और सचिन कुमार (80 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली है। सचिन 30 अक्टूबर को दूसरे दौर में अमेरिका के राबी गोंजालेज जबकि संजीत 29 अक्टूबर को रूस के आंद्रे स्तोस्की से भिड़ेंगे।