राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच शिव थापा और मनोज कुमार
शिव थापा ने सेमीफाइनल में दिल्ली के बंटी सिंह को 5-0 से हराया।
विशाखापत्तनम, पीटीआइ। शिव थापा और मनोज कुमार ने रविवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश के साथ लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पदक पक्के कर लिए। तीन बार के एशियाई विजेता और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिव ने सेमीफाइनल की लाइटवेट श्रेणी (60 किग्रा) में दिल्ली के बंटी सिंह को 5-0 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला सर्विसेस स्पोर्ट्स नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के मनीष कौशिक से होगा, जिन्हें उन्होंने पिछली राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में हराया था।
मनीष ने अंतिम चार के एक अन्य मुकाबले में पंजाब के पलविंदर सिंह को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। राष्ट्रमंडल खेलों के के स्वर्ण पदक विजेता मनोज ने वेल्टरवेट (69 किग्रा) श्रेणी में पंजाब के शुभम को हराया। वह फाइनल में एसएससीबी के दुर्योधन सिंह से टकराएंगे, जिन्होंने मध्य प्रदेश के मनीष उइके को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अन्य मुकाबलों में आरएसपीबी के श्याम कुमार भी चंडीगढ़ के विपिन कुमार पर 5-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंच गए, जहां उनका मुकाबला मिजोरम के लालबियाककिमा से होगा।