Shooter Swapnil Kusale: ‘हमने उसे कॉल नहीं किया…’, बेटे स्वप्निल की जीत पर माता-पिता का रिएक्शन आया सामने
Paris Olympics 2024 में भारतीय शूटर्स ने देश को तीसरा पदक दिलाया। स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale Won Bronze Medal for India) ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशंस में कांस्य पदक जीता। इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Swapnil Kusale Mother & Father Reaction। ओलंपिक में डेब्यू करते हुए भारत के शूटर स्वप्निल कुसाले ने 1 अगरत को पेरिस ओलंपिक्स में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशंस इवेंट में कांस्य पदक जीता।
उनकी इस जीत से भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में तीसरा मेडल मिला। इससे पहले भी दोनों मेडल शूटिंग से आए।स्वप्निल ने इससे पहले क्वालिफिकेशन में सातवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए जगह बनाई और फाइनल मैच में 451.4 के स्कोर के साथ उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया। अपने बेटे की इस उपलब्धि से खुश होकर माता-पिता ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि उनका बेटा तिरंगे और देश के लिए पदक जीतेगा।
Swapnil Kusale के कांस्य पदक जीतने के बाद मां-बाप ने क्या कहा?
दरअसल, स्वप्निल कुसाले के पिता ने कहा कि हमने उसे उसके खेल पर ध्यान देने को कहा और कल उसे फोन भी नहीं किया। उन्होंने बताया कि पिछले 10-12 साल से वह घर से बाहर रहकर निशानेबाजी कर रहा है। उसके पदक जीतने के बाद हमें लगातार फोन आ रहे हैं।स्वप्निल की मां जो कि गांव की सरपंच है। उन्होंने कहा कि जब वह सांगली के पब्लिक स्कूल में था, तब उसकी निशानेबाजी में रुचि हुई। इसके बाद वह ट्रेनिंग के लिए नासिक चला गया।
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: स्वप्निल कुसाले ने खराब शुरुआत के बाद कैसे की जोरदार वापसी, ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद किया खुलासा वहीं,स्वप्निल ने अपने प्रदर्शन पर कहा कि अभी तक का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। मुझे निशानेबाजी पसंद है और खुशी है कि मैं लंबे समय से इसे कर रहा हूं। मनु भाकर को देखकर आत्मविश्वास मिला है। अगर वह जीत सकती है, तो हम भी जीत सकते हैं।
Swapnil Kusale secures a third medal 🥉 for India at #Paris2024 🥳#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Shooting #Cheer4Bharat pic.twitter.com/1EEutHpeUY
— JioCinema (@JioCinema) August 1, 2024