Special Olympics Bharat: बर्लिन पहुंचे साहिल ने बदल दी समाज की सोच, एथलीट्स के साथ लिया अभ्यास सत्र में हिस्सा
Special Olympics Bharat बर्लिन में 17 से 25 जून 2023 तक स्पेशल ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। मेजबान शहर पहुंचे भारतीय एथलीटों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्हें संग्रहालय ले जाया गया। शाम को डिनर में हिस्सा लिया।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 15 Jun 2023 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। स्पेशल ओलंपिक्स (Special Olympics Bharat) के लिए भारतीय दल जर्मनी पहुंच गया है। 198 एथलीट्स का दल 16 गेम्स में हिस्सा लेंगे। एथलीट्स के साथ उनके जोड़ीदार और 57 कोच जर्मनी पहुंचे हैं। मेजबान शहर बर्लिन (Berlin Summer Games 2023) में गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया गया। एथलीट्स अभ्यास सत्र के बाद शहर घूमने निकले।
बता दें कि बर्लिन में 17 से 25 जून 2023 तक स्पेशल ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले भारतीय एथलीटों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। दिन की शुरुआत के पहले हाफ तक खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। इसके बाद उन्हें संग्रहालय ले जाया गया।
खिलाड़ियों को घूमाया गया बर्लिन शहर
वहीं, शहर घूमते हुए खिलाड़ियों को जर्मनी की संस्कृति से रूबरू कराया गया। शाम को लेबेनशिल्फ में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में जर्मनी में विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों के एक संगठन ने अपनी प्रस्तुति दी और सभी खिलाड़ियों ने डिनर में हिस्सा लिया।
संगठन के प्रशासन की ओर से डॉ. स्पेनीमैन और मारिया हॉफ ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं। एसओ भारत (Special Olympics Bharat) के अधिकारीयों ने फ्रैंकफर्ट के खेल विभाग की टीम, मैक्समिलियन विएने, लिकास शुल्त्जे, इंगा हिल्डरब्रांट और जेसिका सेल की सराहना की।
साहिल ने बदल दी समाज की सोच
बता दें कि उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रहने वाले 22 साल के साहिल भी स्पेशल समर गेम्स में हिस्सा लेने के लिए बर्लिन गए हुए हैं। साहिल हैंडबॉल खिलाड़ी हैं। उनके पिता पुलिस लाइन में सफाई कर्मचारी हैं। साहिल भी पास के अस्पताल में सफाई का काम करते हैं। साहिल के चचेरे भाई ने उनकी मदद की। कोच अजय पाल और विशेष शिक्षक सतनारायण ने उन्हें विशेष ओलंपिक में शामिल किया।
जब उन्होंने बर्लिन खेलों के लिए छुट्टी के लिए आवेदन किया, तो सभी चौंक गए और बात फैल गई। बर्लिन में विश्व खेलों में उनकी भागीदारी ने उनके परिवार के साथ-साथ समाज के दृष्टिकोण को बदल दिया है। साहिल समाज के लिए हीरो बन चुके हैं।