Sports Budget 2024: खेलों के लिए वित्त मंत्री ने दिए 3,442.32 करोड़ रुपये, कहीं खुशी तो कहीं मिला गम, जानिए पूरा हाल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में खेल जगत को भी खुश करने की कोशिश की है। इस बार खेल बजट में 45.36 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया है। खेलों इंडिया नाडा के बजट में तो बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन कई अन्य संस्थाओं और कार्यक्रम के बजट को घटाया भी गया है। इसलिए खेल जगत में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में अंतरिम बजट पेश किया। अपने बजट के पिटारे में से वित्तमंत्री ने खेल जगत को भी खुश करने की कोशिश की और पिछले खेल बजट की तुलना में इस बार बजट को 45.36 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया। वित्तमंत्री ने इस बार खेलों के लिए 3,442.32 करोड़ का बजट आवंटित किया है।
पिछले बजट में खेलों के लिए 3,396 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इस बजट से खेल मंत्रालय द्वारा खेलों में सुधार और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दी जाने वाली मुहीम को बल मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Harmanpreet Kaur: 'मेरे लिए क्रिकेट भगवान की तरह है...', IND W vs NEP W के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम की कप्तान का बड़ा बयान
खेलों इंडिया का बजट बढ़ा
नरेंद्र मोदी की सरकार जब से आई है तब इस सरकार ने खेलो इंडिया नाम के कार्यक्रम की शुरुआत की है। हर साल इन खेलों में छोटे शहर से आने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलता है। सरकार ने इस कार्यक्रम के बजट में भी इजाफा किया है। सरकार ने 20 करोड़ का इजाफा करते हुए इसके बजट को 900 करोड़ तक पहुंचा दिया है।
साई के बजट में इजाफा
खिलाड़ियों के लिए नेशनल कैम्प, इंफ्रास्ट्रक्टर, सामान और तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराने वाली भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बजट में भी इजाफा हुआ है। सरकार ने साई के बजट को 26.83 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया है जिससे अब साई का बजट 795.77 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशंस को इस बार बजट में 15 करोड़ रुपये ज्यादा मिलेंगे। एनएसएफ का बजट 325 करोड़ रुपये है।राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी नाडा के बजट में भी इजाफा हुआ है। पहले नाडा का बजट 21.73 करोड़ था जो अब बढ़कर 22.30 करोड़ हो गया है।