Swiss Open: सेमीफाइनल में चीनी ताइपे से हारे श्रीकांत, स्विस ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त
इस हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। श्रीकांत 16 महीने बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले वह नवंबर 2022 में हायलो ओपन में अंतिम चार में पहुंचे थे। पहला गेम आसानी से जीतने के बाद श्रीकांत ने दूसरे गेम में भी 4-1 की बढ़त बना ली थी।
बासेल, प्रेट्र। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत का स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी क्रम चीनी ताइपे के लिन चुन यि से सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टूट गया। पूर्व नंबर एक श्रीकांत एक गेम की बढ़त के बावजूद शनिवार रात एक घंटे पांच मिनट तक चले अंतिम चार मुकाबले में लिन चुन यि से 21-15 9-21 18-21 से हार गए।
इस हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। श्रीकांत 16 महीने बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले वह नवंबर 2022 में हायलो ओपन में अंतिम चार में पहुंचे थे। पहला गेम आसानी से जीतने के बाद श्रीकांत ने दूसरे गेम में भी 4-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध गलतियां उन्हें भारी पड़ी।