PKL-11: बंगाल वॉरियर्स को हराकर पहली बार प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचा तेलुगू टाइटंस
तेलुगू टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में गुरुवार को बंगाल वॉरियर्स को हराया दिया। टाइटंस ने यह मैच 31-29 से जीता। इस जीत में विजय मलिक (14) का अहम योगदान है। उनके अलावा डिफेंस से शंकर गदई (3) और अंकित (3) ने सराहनीय खेल दिखाया। बंगाल के लिए प्रणय राने ने सबसे अधिक 9 अंक जुटाए। बंगाल को लगातार चौथी और छठी हार मिली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगू टाइटंस ने शानदार खेल दिखाते हुए गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 67वें मैच में बंगाल वारियर्स को 31-29 से हराते हुए पहली बार अंक तालिका के शीर्ष पर कब्जा जमाया। टाइटंस ने बीते छह मैच में पांच और कुल आठवीं जीत के साथ यह मुकाम हासिल किया है। टाइटंस को इस मुकाम तक पहुंचाने में विजय मलिक (14) का अहम योगदान है।
उनके अलावा डिफेंस से शंकर गदई (3) और अंकित (3) ने सराहनीय खेल दिखाया। बंगाल के लिए प्रणय राने ने सबसे अधिक 9 अंक जुटाए। बंगाल को लगातार चौथी और 11 मैचों में छठी हार मिली है। इस जीत की नींव शुरुआत में ही रख दी गई थी, क्योंकि चार बदलाव के साथ उतरी बंगाल के खिलाफ चार मिनट के भीतर ही 4-1 की लीड बना ली थी। इसके बाद डू ओर डाई रेड पर दोनों टीमों ने अंक लिए। इसके बाद बंगाल ने लगातार दो अंक लेते हुए स्कोर 4-5 कर दिया।
सुपर टैकल की बनी सिचुएशन
इसके बाद टाइटंस, बंगाल को सुपर टैकल सिचुएशन में लाए। स्कोर 12-6 था। बंगाल दो के डिफेंस में खेल रहे थे। मैट पर फजल और दीपक थे, लेकिन डू ओर डाई रेड पर विजय ने फजल का शिकार कर लिया। फिर डिफेंस ने विश्वास को लपक बंगाल को ऑल आउट कर 16-7 की लीड ले ली। बंगाल के रेडर्स अंक नहीं निकाल रहे थे और डिफेंस भी लगातार गलतियां कर रहा था।सुशील ने बनाए मल्टी प्वाइंट्स
बंगाल ने अपने खेल में सुधार किया, लेकिन वह 9 और 10 के फासले को कम नहीं कर पा रहे थे। इस बीच विजय ने फजल का शिकार कर बंगाल को बड़ा झटका दिया। 30 मिनट बाद भी टाइटंस 10 अंक से आगे थे। नितिन और प्रणय अंक निकाल रहे थे और बंगाल का डिफेंस संभलकर खेल रहा था। टाइटंस ने फासले को 6 तक पहुंचाया, लेकिन सुशील के मल्टी प्वाइंट की बदौलत बंगाल ने इसे 4 का कर दिया।