Move to Jagran APP

डीजीसी लेडीज एमेच्योर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप शुरू, 110 खिलाड़ी करेंगी खिताब जीतने की जोर आजमाइश

पिछले साल की तरह इस साल भी चैंपियनशिप भी वर्ल्ड एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग (WAGR) इवेंट होगी। RA और USGA की देखरेख में होने वाली वर्ल्ड एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग में शीर्ष एमेच्योर खिलाड़ियों की रैंकिंग शामिल है और इसमें कई तरह के इवेंट शामिल हैं। जिसमें 4000 से ज्यादा इवेंट में 10000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। दिल्ली गोल्फ कोर्स में ये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Wed, 20 Nov 2024 01:52 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली गोल्फ कोर्स में 14वीं लेडीज एमेच्योर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप शुरू
 स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। उषा इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत प्रतिष्ठित 14वीं डीजीसी लेडीज एमेच्योर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2024 दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) में शुरू हुई। डीजीसी के अध्यक्ष शराज खोसला और राष्ट्रीय चैंपियन गौरी मोंगा ने औपचारिक टी ऑफ किया। कुल 110 महिलाओं के साथ चैंपियनशिप, एक 3-दिवसीय 54-होल WAGR टूर्नामेंट, 19 से 21 नवंबर तक लोधी और पीकॉक कोर्स के ग्रीन्स पर होगा। इनमें से 22 महिलाएं मुख्य ड्रॉ में भाग लेंगी ।

पिछले साल की तरह इस साल की चैंपियनशिप भी वर्ल्ड एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग (WAGR) इवेंट होगी। R&A और USGA की देखरेख में होने वाली वर्ल्ड एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग में शीर्ष एमेच्योर खिलाड़ियों की रैंकिंग शामिल है और इसमें कई तरह के इवेंट शामिल हैं, जिसमें 4,000 से ज्यादा इवेंट में 10,000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

ये खिलाड़ी बिखरेंगी जलवा

इस साल की प्रतियोगिता में कई बेहतरीन खिलाड़ी जैसे मायाली कश्यप, आयशा गुप्ता, योग्या भल्ला और भव्या मान जैसे उभरते सितारे शामिल हैं, जो अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर जाने-पहचाने चेहरे हैं। डीजीसी के साथ कंपनी के लंबे समय से चले आ रहे जुड़ाव और औपचारिक टी-ऑफ में खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए, उषा कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “दिल्ली गोल्फ क्लब के साथ हमारा साथ लगभग चार दशक पुराना है और यह समावेशी खेल प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्वस्थ, सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए उषा के समर्पण को दर्शाता है। WAGR की निरंतर स्थिति ने दांव बढ़ा दिए हैं, इस चैंपियनशिप को और ऊंचा कर दिया है और ग्रीन्स पर कुछ रोमांचक एक्शन का वादा किया है।”

डीजीसी की महिला कैप्टन माला बावा ने कहा, "महिलाओं के शौकिया गोल्फ के लिए उषा का अटूट समर्थन इस खेल को बढ़ावा देने में सहायक रहा है। WAGR रैंकिंग में निरंतर शामिल किए जाने से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने में काफी मदद मिलेगी। हम अगले तीन दिनों में कुछ असाधारण प्रतिभाओं को देखने के लिए उत्सुक हैं।"

अन्य खेलों में भी दिया समर्थन

गोल्फ का समर्थन करने के अलावा, उषा पूरे भारत में विभिन्न प्रकार के खेलों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देती है। इन पहलों में मुंबई इंडियंस जैसे संगठनों के साथ सहयोग, साथ ही दिव्यांग एथलीटों के लिए अल्टीमेट फ्लाइंग डिस्क, गोल्फ और क्रिकेट जैसे खेलों का समर्थन शामिल है। उषा नेत्रहीनों के लिए बनाए गए खेलों जैसे एथलेटिक्स, कबड्डी, जूडो और पावरलिफ्टिंग को भी बढ़ावा देती है और कलारी, छिंज, सियात खनम, थांग-ता, साज-लौंग, सतोलिया (पिथु), मलखंब और गतका जैसे भारतीय खेलों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देती है - जो खेलों में समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का उदाहरण है।