Vinesh Phogat ने खेल मंत्री से की समिति के एक सदस्य को हटाने की अपील, खबर लीक करने का लगाया आरोप
Vinesh Phogat विनेश फोगाट ने एक ट्वीट के जरिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से इस मामले की जांच कर रही दोनों कमेटियों में शामिल एक शख्स को समिति से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह शख्स यौन उत्पीड़न की शिकायत के तथ्य लीक कर रहा है।
Vinesh Phogat ने समिति से एक शख्स को हटाने को लेकर अनुराग ठाकुर से की मांग
इसके साथ ही विनेश ने कहा कहा कि ये सदस्य आईओए और खेल मंत्रालय द्वारा बनाई गई दोनों समितियों का हिस्सा है। विनेश ने लिखा,''मुझे हाल ही में पता चला है कि ओवर साइट कमेटी का एक शख्स कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकायत के तथ्य को लीक कर रहा है। ऐसा मुझे मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ कर पता चला। एक खिलाड़ी होने के नाते यह देखना बेहद निराशाजनक है कि ओवर साइट कमेटी के एक साथी खिलाड़ी सदस्य ने इतनी लापरवाही की। मैं चाहता हूं कि इस सदस्य को तुरंत ही कमेटियों से हटा देना चाहिए।''
''इस बात को गंभूरता से लिया जाए कि ये स्पोर्ट्सपर्सन दोनों समितियों का हिस्सा है जो डब्ल्यूएफआई के आधिकारी के ऊपर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही है। अगर ये शख्स ऐसे ही जानकारी बाहर लीक करता रहेगा, तो इससे समिति के काम पर भरोसे करने में कमी आएगी। मैं इस समय सिर्फ कमजोर महसूस नहीं हो रहा , बल्कि ये भी लग रहा है कि एक पारदर्शी जांच को प्रभावित करने के संबंध में इस खिलाड़ी की साजिश है। मैं अपील करती हूं कि इस मामले में उस शख्स के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं जो अपनी पोजिशन का गलत उपयोग कर रहा है और उन्हें तुरंत समिति से बाहर किया जाए''