Move to Jagran APP

Vinesh Phogat ने खेल मंत्री से की समिति के एक सदस्य को हटाने की अपील, खबर लीक करने का लगाया आरोप

Vinesh Phogat विनेश फोगाट ने एक ट्वीट के जरिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से इस मामले की जांच कर रही दोनों कमेटियों में शामिल एक शख्स को समिति से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह शख्स यौन उत्पीड़न की शिकायत के तथ्य लीक कर रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 27 Feb 2023 11:34 AM (IST)
Hero Image
Vinesh Phogat Tweet Anurag Thakur Brij Bhushan Sharan Singh Case

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Vinesh Phogat Accuses Wrestling Oversight Commitee Member of Leaking Sensitive Information। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर देश के पहलवानों ने महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद भारतीय ओलिंपिक संघ( IOA) और फिर खेल मंत्रालय ने जांच समिति का गठन किया था, जिसमें ओलिंपिक पदक विजेता मैरी कॉम और योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे।

लेकिन एक बार फिर से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। हाल ही में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने एक ट्वीट के जरिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से इस मामले की जांच कर रही दोनों कमेटियों में शामिल एक शख्स को समिति से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह शख्स यौन उत्पीड़न की शिकायत के तथ्य लीक कर रहा है।

Vinesh Phogat ने समिति से एक शख्स को हटाने को लेकर अनुराग ठाकुर से की मांग

दरअसल, हाल ही में विनेश फोगाट (Vinesh Phoghat) ने अपने ट्वीट में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग कर समिति में से एक शख्स को हटाने की मांग की। उनका कहना है,

''मुझे हाल ही में पता चला है कि ओवर साइट कमेटी का एक शख्स कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकायत के तथ्य को लीक कर रहा है। ऐसा मुझे मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ कर पता चला। एक खिलाड़ी होने के नाते यह देखना बेहद निराशाजनक है कि ओवर साइट कमेटी के एक साथी खिलाड़ी सदस्य ने इतनी लापरवाही की। मैं चाहता हूं कि इस सदस्य को तुरंत ही कमेटियों से हटा देना चाहिए।''

इसके साथ ही विनेश ने कहा कहा कि ये सदस्य आईओए और खेल मंत्रालय द्वारा बनाई गई दोनों समितियों का हिस्सा है। विनेश ने लिखा,

''इस बात को गंभूरता से लिया जाए कि ये स्पोर्ट्सपर्सन दोनों समितियों का हिस्सा है जो डब्ल्यूएफआई के आधिकारी के ऊपर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही है। अगर ये शख्स ऐसे ही जानकारी बाहर लीक करता रहेगा, तो इससे समिति के काम पर भरोसे करने में कमी आएगी। मैं इस समय सिर्फ कमजोर महसूस नहीं हो रहा , बल्कि ये भी लग रहा है कि एक पारदर्शी जांच को प्रभावित करने के संबंध में इस खिलाड़ी की साजिश है। मैं अपील करती हूं कि इस मामले में उस शख्स के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं जो अपनी पोजिशन का गलत उपयोग कर रहा है और उन्हें तुरंत समिति से बाहर किया जाए''