Vinesh Phogat: डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने तोड़ी चुप्पी, मिलने गए कोच को दिया दिलेरी भरा जवाब
डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट से कई आईओए अधिकारी मिलने पहुंचे। साथ भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी मुलाकात की। वहीं महिला राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र दहिया और मंजीत रानी ने भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद दहिया ने कहा कि विनेश बहुत बहादुर है। उसने कहा कि मेडल नहीं जीत पाए ये दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन यह खेल का हिस्सा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा वेट कैटेगरी में के फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई हो गईं। फाइनल से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। विनेश से मिलने पहुंच भारतीय कोचों के सामने दिलेरी भरा जवाब दिया। विनेश ने कहा कि 'यह खेल का हिस्सा' है।
विनेश फोगाट ने मंगलवार को शुरुआती राउंड में दुनिया की नंबर एक और मौजूदा चैंपियन युई सुसाकी को हराकर हलचल मचा दी थी। सेमीफाइनल में यूक्रेन की पहलवान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वह पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थी, जिन्होंने रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाई थी। पूरे भारत को विनेश फोगाट ने मेडल की उम्मीद दिला थी।
वीरेंद्र दहिया ने की मुलाकात
फाइनल से ठीक पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया। विनेश के बाहर होने के चलते भारतीय फैंस का दिल टूट गया। पूरे भारत ने सोशल मीडिया पर उनके साथ खड़े हुए। सभी कहा कि विनेश ने फाइनल में पहुंच कर भारत को गर्व महसूस कराया। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने विनेश ने मुलाकात की। साथ ही महिला राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र दहिया और मंजीत रानी ने भी मुलाकात की।विनेश फोगाट ने दिया दिलेरी भरा जवाब
पीटीआई से बात करते हुए दहिया ने मुलाकात का ब्यौरा साझा करते हुए कहा, इससे कुश्ती दल में एक स्तब्धता छा गई। खबर आने के बाद लड़कियां बहुत उदास महसूस कर रही थीं। हमने विनेश से मुलाकात की और उसे सांत्वना देने की कोशिश की। वह बहादुर है। उसने हमसे कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पदक जीतने से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। कई आईओए अधिकारी भी उनसे मिलने वहां मौजूद थे।