Vinesh Phogat ने झेला बैन, रेसलिंग छोड़ने की आ गई थी नौबत; फिर Olympics 2024 में की धाकड़ वापसी
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने ओलंपिक्स 2024 में 50 किलो ग्राम कैटेगरी में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से हराकर भारत के लिए पदक पक्का करने के लिए एक कदम और बढ़ा दिया है। 29 साल की विनेश ने इससे पहले राउंड में चार बार की विश्व चैंपियन यूई सुसाकी को 3-2 से मात दी और क्वार्टर-फाइनल में प्रवेश किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जो कभी नहीं हारीं, उसे विनेश फोगाट ने हरा दिया। भारत की वो रेसलर, जिसने 2020 टोक्यो ओलंपिक के बाद बैन कर दी गई थी। वो रेसलर जो सिस्टम से शिकायत को लेकर सड़कों पर घसीटी गईं थी। यहां तक की चोट की वजह से ओलपिक से बाहर हो गईं थी। उसी महिला रेसलर ने चार बार की विश्व चैंपियन खिलाड़ी को हराया और ये साबित कर दिखाया की ये भारत की असली धाकड़ हैं।
पेरिस ओलंपिक्स 2024 के 11वें मैच में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने ओलंपिक्स 2024 में 50 किलो ग्राम कैटेगरी में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से मात दी। इस जीत के साथ ही विनेश ने भारत के लिए पदक पक्का करने के लिए एक कदम और बढ़ा दिया है।
29 साल की विनेश ने इससे पहले राउंड में चार बार की विश्व चैंपियन यूई सुसाकी को 3-2 से मात दी और क्वार्टर-फाइनल में प्रवेश किया। अब सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 10:15 बजे खेला जाएगा।
Vinesh Phogat ने पहली बार 50Kg कैटेगरी में सेमीफाइनल में पहुंच गए
दरअसल, भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट भी 50kg के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल में विनेश ने जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से मात दी। सुसाकी चार बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं और टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट हैं। सुसाकी ने अपने सभी 82 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे। लेकिन, विनेश ने सुसाकी को महज 5 सेकंड में मात दी। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से हराया।
यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra कैसे खुद को रखते है फिट? ‘गोल्डन ब्वॉय’ का डाइट प्लान जानकर हो जाएंगे हैरान