विनेश फोगाट से नाराज हो गई बहनें और जीजा, सोशल मीडिया पर सरेआम दी नसीहत
विनेश फोगाट ने भारत लौटने से पहले सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने तीन पन्नों का लेटर डाला था जिसमें विनेश ने अपने कुश्ती के सफर से लेकर पेरिस ओलंपिक में जो उनके साथ हुआ सभी को लेकर बात रखी। इसी को लेकर विनेश की बहने और जीता नाराज हो गए हैं। एक्स पर सभी ने नाराजगी जाहिर की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक-2024 में मेडल से चूकने के बाद शनिवार को भारत लौटीं विनेश फोगाट का जमकर स्वागत हुआ। राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका बेहतरीन स्वागत हुआ। यहां से निकला रोड शो देर रात उनके गांव बलाली पहुंचा, लेकिन इससे पहले ही विनेश को अपनों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी। विनेश की बहनें और जीजा उनसे नाराज हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें सरेआम नसीहत देते नजर आए।
विनेश को भारत लौटने पर बहुत प्यार मिला। अपने स्वागत को देख विनेश कुछ देर के लिए ही सही पेरिस ओलंपिक में मेडल न जीतने का दर्द भूल गईं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो मान-सम्मान उन्हें मिला है उसके आगे हजारों ओलंपिक मेडल फीके हैं।यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat करेंगी कोचिंग! कहा- बलाली की पहलवानों को बनाऊंगी खुद से ज्यादा सफल
ताऊ का नाम नहीं लेने से बहनें, जीजा नाराज
भारत आने से पहले विनेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तीन पन्नों का एक लेटर पोस्ट किया। इस लेटर में उन्होंने अपने कुश्ती करियर के शुरुआती दिनों से लेकर पेरिस ओलंपिक में जो कुछ हुआ उसका जिक्र किया था, लेकिन इसमें उन्होंने अपने ताऊ महावीर फोगाट का जिक्र नहीं किया। इस पर उनकी बहने गीता और बबीता फोगाट नाराज हैं। गीता के पति पवन सरोहा ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की।
गीता ने एक्स पर लिखा, 'कर्मों का फल सीधा सा है। 'छल का फल छल' आज नहीं तो कल।' गीता के पति पवन सरोहा भी पहलवान हैं, उन्होंने विनेश को महावीर के बारे में याद दिलाया।कर्मों का फल सीधा सा है
'छल का फल छल '
आज नहीं तो कल
— geeta phogat (@geeta_phogat) August 16, 2024
विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं। जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे ❤️🙏 https://t.co/BtQai2lcEp
— Pawan Saroha (@pawankumar86kg) August 16, 2024
सरोहा ने लिखा, 'विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है, लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गई हैं, जिन्होंने आपके कुश्ती जीवन को शुरू किया था। भगवान आपको सदबुद्धि दे।' बबीता ने लिखा, 'हर वो कामयाबी हार है। जिसका मकसद सिर्फ हर किसी को नीचा दिखाना है।'
"हर वो कामयाबी हार है"
"जिसका मकसद सिर्फ हर किसी को नीचा दिखाना है"।
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) August 17, 2024