Vinesh Phogat ने आखिरकार शेयर किया सिल्वर मेडल नहीं मिलने का गम, बॉलीवुड हीरोइन बोली- 'गोल्ड चैंपियन'
भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये पेरिस ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल नहीं जीत पाने का गम शेयर किया है। विनेश फोगाट ने मैच पर रोते हुए अपना फोटो शेयर किया जिसमें बैकग्राउंड में बी प्राक का गाना बज रहा है। विनेश फोगाट के पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ह्यूमा कुरैशी ने रिएक्ट करके फैंस का दिल जीत लिया है। जानें ह्यूमा ने क्या कमेंट किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का दर्द पूरा देश समझ रहा है। विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक्स 2024 (Paris Olympics 2024) में रेसलिंग (Wrestling) की 50 किग्रा वर्ग की फ्रीस्टाइल स्पर्धा की फाइनल बाउट से पहले डिस्क्वालीफाई हो गईं थीं। फाइनल बाउट के दिन विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला था।
विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आब्रिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में सिल्वर मेडल पाने की अपील भी की, लेकिन बुधवार को उनकी अपील खारिज कर दी गई। इस फैसले के बाद विनेश फोगाट सहित भारतीय फैंस को एक बार फिर जोरदार झटका लगा।
विनेश फोगाट गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन वह मेडल लिए बिना ही निराश होकर देश लौट आईं। विनेश डिस्क्वालीफाई होने से इतना टूट गई थीं कि उन्होंने पिछले सप्ताह कुश्ती से संन्यास ले लिया था।
वायरल हुआ विनेश का पोस्ट
विनेश फोगाट ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल नहीं मिलने का गम शेयर किया है। विनेश फोगाट ने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह मैट पर अपनी आंखों पर हाथ रखकर आंसू छुपा रही हैं। इसमें बैकग्राउंड में बी प्राक का गाना बज रहा है। गाने के बोल इस बात का संकेत दे रहे हैं कि विनेश को कड़ी मेहनत के बावजूद अपेक्षा के मुताबिक नतीजा अपने पक्ष में नहीं मिला।
ह्यूमा कुरैशी का शाबाशी कमेंट
बता दें कि विनेश फोगाट ने इस पोस्ट पर कोई कैप्शन नहीं लिखा है। उन्होंने इशारों-इशारों में अपनी नाराजगी जताई है। विनेश फोगाट के पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ह्यूमा कुरैशी ने तुरंत कमेंट किया और लोगों की वाह-वाही लूटी। ह्यूमा कुरैशी ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ''आप हमारी पवित्र गोल्ड चैंपियन हो।'' ह्यूमा कुरैशी के कमेंट को फैंस की जमकर सराहना मिल रही है।यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, कोर्ट में अपील खारिज, 100 ग्राम ओवरवेट होने से हुई थीं डिसक्वालिफाई