Vinesh Phogat की कहानी: कुश्ती की मैट से राजनीतिक पारी तक, बेहद दिलचस्प और उतार-चढ़ाव भरा है विनेश का सफर
हरियाणा में अगले महीने विधानसभा चुनाव हैं और इन चुनावों से पहले प्रदेश की राजनीति में काफी बड़ी हरकत हुई है। देश के दो दिग्गज पहलवानों- विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दोनों ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ली। जानिए विनेश के खिलाड़ी से नेता बनने तक के पूरे सफर की कहानी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में बेहद करीब आकर मेडल से चूकने वाली भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट अब खिलाड़ी से राजनेता बन गई हैं। उन्होंने रेलवे की अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस पार्टा का दामन थाम लिया है। विनेश ने ये फैसला हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले लिया है।
बहुत संभावना है कि विनेश इस बार विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमाएं। विनेश के साथ ओलंपिक मेडल विजेता बजंरग पूनिया भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- 'चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!', विनेश-बजरंग के कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने किया पोस्ट
मैट पर छाईं
विनेश उस परिवार से आती हैं जिस पर मशहूर बॉलीवुड अभिनेता दंगल नाम की फिल्म बना चुके हैं। उनके ताऊ महावीर फोगाट को पूरा देश जानता है। उनकी बहनें-गीता और बबीता भी मशहूर पहलवान रही हैं। अपने शुरुआती करियर में विनेश इन दोनों की छांव में रहीं। इंटरनेशनल स्टेज पर विनेश को सबसे बड़ी सफलता साल 2013 में मिली जब उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। अगले साल यानी 2014 में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ और इंचियोन एशियाई खेलों में विनेश ने गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता।
रियो में हुई दुर्घटना
यहीं प्रदर्शन था जिसने विनेश को रियो ओलंपिक-2016 में मजबूत खिलाड़ी के तौर पर पहुंचाया था, लेकिन यहां उनकी किस्मत उन्हें धोखा दे गई। विनेश का पैर मैच के दौरान बुरी तरह से मुड़ गया और वह चोटिल हो गईं। विनेश महीनों तक मैट से दूर रहीं। एशियाई चैंपियनशिप में विनेश ने सिल्वर मेडल जीतकर वापसी की। 2018 में विनेश गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और जकार्ता एशियाई खेलों में भी गोल्ड जीतने में सफल रहीं।2019 में विनेश ने विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीत इतिहास रच दिया। नूर-सुल्तान में विनेश ने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।
As more medal🏅 events take place on day 9️⃣ of the #ParisParalympics2024🇫🇷, let's chant out loud for the remaining #IndianContingent.
— SAI Media (@Media_SAI) September 5, 2024
From #ParaPowerLifting🏋🏻 to #ParaAthletics🏃🏻♀️, our heroes are aiming 🎯 for the top spot.
Keep chanting #Cheer4Bharat and show your support with… pic.twitter.com/yEpOBuJWF1