Congress Candidate List Haryana: विनेश फोगाट के राजनीतिक सफर की हुई शुरुआत, कांग्रेस ने 'ससुराल' से मैदान में उतारा
Congress Candidate List Haryana कांग्रेस ने शुक्रवार रात हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में ओलंपिक मेडल विजेता विनेश फोगाट समेत 31 प्रत्याशियों को जगह दी गई। विनेश फोगाट जुलाना सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं। इसी विधानसभा में विनेश का ससुराल भी है। आज ही विनेश फोगाट ने बजरंग पुनिया के साथ कांग्रेस ज्वॉइन की थी।
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का कांग्रेस परिवार में तहे दिल से स्वागत है!
विनेश फोगाट एक बेटी के रूप में आपने जो साहस और संघर्ष दिखाया है, वह हर भारतीय महिला के लिए प्रेरणा है। आपने हरियाणा की बेटियों के लिए एक मिसाल कायम की है।
बजरंग पूनिया आपकी मेहनत और संघर्ष ने न सिर्फ खेल… pic.twitter.com/510RXRuGVH
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 6, 2024
बीजेपी पर साधा था निशाना
भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर विरोध प्रदर्शन के बाद फोगाट और बजरंग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। विनेश फोगाट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं देश के लोगों और मीडिया को धन्यवाद देती हूं, आपने मेरी कुश्ती यात्रा में मेरा साथ दिया। मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देती हूं। कठिन समय आपको बताता है कि कौन आपके साथ है। जब हमें सड़कों पर घसीटा गया, तो भाजपा को छोड़कर सभी दल खड़े थे हमारे साथ थे।नई पारी की शुरुआत की
उन्होंने कहा था, "मैं एक नई पारी शुरू कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि खिलाड़ियों को वह सब न झेलना पड़े जो हमें झेलना पड़ा। हम डरेंगे नहीं और पीछे नहीं हटेंगे। हमारा कोर्ट केस चल रहा है, हम उसमें जीत हासिल करेंगे।"कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट। pic.twitter.com/NlAE4vwPGF
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 6, 2024