CAS का फैसला आने से पहले ही Vinesh Phogat ने छोड़ा ओलंपिक विलेज, सामान उठाकर भारत लौटने को तैयार!
पेरिस ओलंपिक-2024 में पूरे भारत को उस समय बहुत बड़ा झटक लगा था जब कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर चुकीं महिला पहलवान विनेश फोगाट को खिताबी मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। विनेश का वजन ज्यादा था इसलिए ये दिल दुखाने वाला फैसला आया था। इसके बाद विनेश ने इस फैसले के खिलाफ अपील की थी और संन्यास ले लिया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की अपील पर अभी कोर्ट ऑफ आर्बिटेशन फॉर स्पोर्ट्स ने फैसला नहीं सुनाया है। इस मामले पर 13 अगस्त को फैसला आ सकता है, लेकिन इससे पहले विनेश अपना सामान उठाकर ओलंपिक विलेज को छोड़ चुकी हैं।
विनेश ने पेरिस ओलंपिक-2024 में महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाई थी। खिताबी मुकाबले से पहले विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। विनेश ने इस फैसले के खिलाफ सीएएस में अपील की थी जिस पर फैसला 13 अगस्त को आएगा।
यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra ने पेरिस ओलंपिक गोल्ड से चूकने के बाद लिया बड़ा फैसला, एक महीने तक रहेंगे घर से दूर, खेलना भी मुश्किल
विनेश ने छोड़ा ओलंपिक विलेज
इस बीच सोमवार शाम से सोशल मीडिया पर विनेश के कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं जिनमें वह अपना सामना उठाकर जाती दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि विनेश ने ओलंपिक विलेज छोड़ दिया है और वह भारत के लिए रवाना होने के लिए तैयार हैं। विनेश के पास दो बड़े सूटकेस हैं और एक बैकपैक है। इस सामान के साथ विनेश बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं।
India's best athlete at Paris Olympic 2024 is on her way to India, I hope she gets Hero Welcome on Airport.
Queen Vinesh Phogat reached the closest to Gold Medal from Indian Contingent at Paris Olympics so without a doubt, she is the biggest athlete of Paris Olympics. pic.twitter.com/PBPSH4HCY9
— Rajiv (@Rajiv1841) August 12, 2024