Move to Jagran APP

वर्ल्डल रेसलिंग चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन में मंगोलियाई पहलवान से हारीं विनेश फोगाट

कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार की चैंपियन भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट मंगलवार को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन दौर में मंगोलिया की खुलान बटखुयाग को चुनौती देने में नाकाम रहीं और 0-7 की हार के साथ उलटफेर का शिकार हो गईं।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 13 Sep 2022 06:49 PM (IST)
Hero Image
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (एपी फोटो)

बेलग्रेड, एजेंसी। कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार की चैंपियन विनेश फोगाट मंगलवार को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन दौर में मंगोलिया की खुलान बटखुयाग को चुनौती देने में नाकाम रहीं और 0-7 की हार के साथ उलटफेर का शिकार हो गईं।

बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स में भारत के 12 पदक जीतने के शानदार प्रदर्शन के दौरान सोने का तमगा अपने नाम करने वाली 10वीं वरीयता प्राप्त विनेश थकी हुई नजर आईं। एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता के विरुद्ध महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा वर्ग में अंतिम सेकेंडों में विनेश संतुलन खो बैठीं जिसका फायदा उठाकर विरोधी ने उन्हें चित्त कर दिया।

बटखुयाग ने पहले दौर के बाद 3-0 की बढ़त ले ली और विश्व चैंपियनशिप की पूर्व कांस्य पदक विजेता को अंतिम सेकेंड में मैट पर पीठ के बल पटककर चार अंक हासिल किए और दबदबे वाली जीत हासिल की।चयन ट्रायल में विनेश के विरुद्ध शिकस्त झेलने वाली भारतीय जूनियर पहलवान अंतिम ने पिछले महीने की शुरुआत में अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप में मंगोलियाई पहलवान को हराया था। पूर्व रजत पदक विजेता अंशु मलिक की गैरमौजूदगी में विनेश पदक की प्रबल दावेदार थीं क्योंकि गत चैंपियन जापान की अकारी फुजिनामी के चोट के कारण हटने के बाद उन्हें अनुकूल ड्रा मिला था, हालांकि वह क्वालीफिकेशन में बाहर हो गईं।

भारत की नीलम सिरोही दो बार की विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता रोमानिया की एमीलिया एलीना वुक के विरुद्ध 50 किग्रा वर्ग में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 0-10 से हार गईं। घुटने पर काफी अधिक पट्टी बांधकर खेल रहीं फ्रांसीसी पहलवान कौंबा लारोक ने महिलाओं के 65 किग्रा वर्ग में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर शेफाली को हराया।