विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, कोर्ट में अपील खारिज, 100 ग्राम ओवरवेट होने से हुई थीं डिसक्वालिफाई
विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल के लिए की गई अपील को खारिज कर दिया है। फाइनल से पहले विनेश फोगाट ओवरवेट पाई गई थीं। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था इस कारण वह 50 किलोग्राम भारवर्ग में डिसक्वालिफाई कर दी गईं थीं। इसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी जिस पर अब फैसला आया है
पीटी उषा ने जताई हैरानी
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवान विनेश फोगाट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के फैसले पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है।The Indian Olympic Association (IOA) President Dr PT Usha has expressed her shock and disappointment at the decision of the Sole Arbitrator at the Court of Arbitration for Sport (CAS) to dismiss wrestler Vinesh Phogat’s application against the United World Wrestling (UWW) and the… pic.twitter.com/8OWDh3UT8O
— ANI (@ANI) August 14, 2024
विनेश ने रचा था इतिहास
- विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवान थीं।
- ऐसे में उन्होंने मेडल तो पक्का कर लिया था। देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी।
- हालांकि, फाइनल की सुबह जब विनेश का वजन किया गया तो यह 100 ग्राम अधिक था।
- ऐसे में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। फाइनल से एक रात पहले विनेश का वजन 2 किलो ज्यादा था।
- उन्होंने पूरी रात कड़ी मेहनत की और अपना वजन घटाया। हालांकि, वह फिर भी 100 ग्राम वजन घटाने से चूक गईं।
💔 Vinesh Phogat's petition for a joint silver medal has been dismissed by the Court of Arbitration for Sport's Ad Hoc division.
➡️ However, She can still apppeal for the medal..
👉 Follow @sportwalkmedia for the latest updates on Indian Sports.@WeAreTeamIndia
📸 Pics belong… pic.twitter.com/UBoZIBcb7K
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 14, 2024
अमेरिकी पहलवान से भिड़ना था
- 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भार वर्ग के फाइनल में विनेश फोगाट की टक्कर अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी।
- विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) से गुहार लगाई है कि उन्हें संयुक्त रूप से रजत पदक दिया जाए।
- इस मामले की सुनवाई 9-10 अगस्त को हो गई थी। इस मामले पर 13 अगस्त को फैसला आने वाला था।
- इसके बाद फैसले को 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था।